Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एलेस्टर कुक ने छोड़ा तेंदुलकर, द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे, बन गए नंबर-1

एलेस्टर कुक ने छोड़ा तेंदुलकर, द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे, बन गए नंबर-1

कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए और अब वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 07, 2018 15:53 IST
एलेस्टर कुक
एलेस्टर कुक

इंग्लैंड और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले एलेस्टर कुक ने एसेज सीरीज के पांचवें दिन एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए और अब वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। कुक से आगे अब कुमार संगाकारा (12,400), राहुल द्रविड़ (13,288) जैक्स कैलिस (13,289), रिकी पॉन्टिंग (13,378) और सचिन तेंदुलकर (15,921) हैं। इसके अलावा कुक के नाम सबसे कम उम्र में इस उपलब्धि को अपने नाम करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

कुक ने 152 टेस्ट की 275 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है। हालांकि कुक पांचवें टेस्ट में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि पांचवें मैच में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक चार विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बनाए हैं। कप्तान जो रूट (42) और जॉनी बेयरस्टॉ (17) नाबाद हैं।  

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट खोकर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके आधार पर इंग्लैंड 210 रन पीछे है। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड को दिन का पहला झटका मार्क स्टोनमैन के रूप में लगा। उन्हें मिशेल स्टॉर्क ने खाता खोलने का मौका दिए बगैर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद, नाथन लॉयन ने एलिस्टर कुक (10) को भी 15 के कुलयोग पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी संभालने उतरे कप्तान रूट और जेम्स विंस (18) ने 28 रन ही जोड़े थे कि पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों विंसे को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

रूट ने इसके बाद डेविड मलान (5) के साथ 25 रन जोड़कर टीम को 68 के स्कोर तक पहुंचाया था कि लॉयन ने मलान को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड का चौथा विकेट भी गिरा दिया। कप्तान रूट ने इसके बाद किसी तरह पारी को संभालते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई और विकेट गंवाए बेयरस्टॉ के साथ 25 रनों की साझेदारी कर टीम को 93 के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए लॉयन ने दो विकेट लिए, वहीं स्टॉर्क और कमिंस को एक-एक सफलता मिली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement