पिछले दिनों विदर्भ के गेंदबाज अक्षय कर्णेवार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जिसे तोड़ना नामुमकिन है। अक्षय कर्णेवार ने मणिपुर के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवर मेडन डाले थे और इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस कारनामे के बाद 29 साल के इस खिलाड़ी ने खूब सूर्खियां बटोरी थी।
अपने इस प्रदर्शन को आगे जारी रखते हुए अक्षय कर्णेवार ने आज सिक्किम के खिलाफ भी लाजवाब प्रदर्शन किया। अक्षय कर्णेवार ने आज अपने 4 ओवर के कोटे में एक ओवर मेडन डाला और 4 विकेट लिए। अपने स्पेल के दौरान बाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने मात्र 5 ही रन खर्च किए।
अगर अक्षय कर्णेवार ने पिछले दो मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 8 में से 5 ओवर मेडन फेंके है और 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इन 8 ओवर में बल्लेबाज उनके खिलाफ मात्र 5 ही रन बनाने में कामयाब रहे। यह सच में एक अद्भुत रिकॉर्ड है।
बात मुकाबले की करें तो विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था। विदर्भ की ओर से जितेश शर्मा ने 20 गेंदों पर 54 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 75 ही रन बना सकी। अक्षय कर्णेवार के अलावा अथर्व तैदे ने दो विकेट लिए। विदर्भ ने यह मुकाबला 130 रनों के बड़े अंतर से जीता।