कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन पर रोक लगी है और लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी अपने घरों में कैद है। इस मुश्किल घड़ी में खिलाड़ी न तो ट्रेनिंग कर पा रहे हैं और न हीं खेल पर फोकस। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और मौजूदा क्रिकेटर बाबर आजम पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर की मदद के लिए आगे आए हैं। अकरम और बाबर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों से बात की और अपना अनुभव साझा किया।
इस दौरान अकरम-बाबर ने महिला क्रिकेटरों से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि मैच में अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से किस तरह तैयारी की जानी चाहिए। इस सेशल में दोनों ने कड़ी मेहनत और फिजिकल फिटनेस पर जोर दिया। साथ ही बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल होने के लिए धैर्य और मनोदशा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
इस सेशन के बारें में पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा, "यह बहुत अहम है कि खिलाड़ी इस समय को अपने विकास के लिए उपयोग में लें और सीखें कि जब हालात सामान्य होंगे और क्रिकेट शुरू होगी तो वह प्रभावी तरीके से मैच में क्या कर सकती हैं। इस राह में यह सत्र काफी मददगार रहे और मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने इससे काफी कुछ सीखा।"
मारूफ ने कहा, "वसीम अकरम इस देश के महान खिलाड़ी हैं, उन्होंने हमें काफी कुछ चीजें बताई जिससे पता चलता है कि वह इतने महान खिलाड़ी कैसे बने और उनका सत्र काफी प्ररेणादायी था। बाबर आजम को भी सुनना काफी अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि वह मैच के लिए कैसे तैयारी करते हैं और अलग-अलग स्थिति में कैसे खेलते हैं।"
(With IANS Inputs)