Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आकश चोपड़ा ने शाहिद अफरीदी का उदाहरण देते हुए सुरेश रैना को दिया यह बड़ी सलाह

आकश चोपड़ा ने शाहिद अफरीदी का उदाहरण देते हुए सुरेश रैना को दिया यह बड़ी सलाह

रैना ने 15 अगस्त को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा दिया था। रैना और धोनी अब आईपीएल के 2020 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

Edited by: IANS
Published on: August 22, 2020 22:43 IST
Akash Chopra, Suresh Raina, Shahid Afridi, cricket- India TV Hindi
Image Source : PTI Suresh Raina

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि सुरेश रैना के संन्यास के फैसले से वह काफी हैरान थे। चोपड़ा ने कहा कि रैना के पास अभी भी अगले साल टी-20 विश्व कप से पहले अपने लिए फैसला लेने का समय था और उन्होंने रैना से ' शाहिद अफरीदी' बनने तथा फैसले को वापस लेने की अपील की।

चोपड़ा ने कहा, " मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अफरीदी बन जाएं और संन्यास से बाहर आएं।"

उन्होंने कहा, " मेरा मानना है कि 2020 और 2021 के आईपीएल सीजन में बेहतर प्रदर्शन करके रैना टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल हो सकते थे। यह संभव है। मुझे निश्चित रूप से विश्वास है कि यह संभव है।"

रैना ने 15 अगस्त को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा दिया था। रैना और धोनी अब आईपीएल के 2020 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

चोपड़ा ने कहा, " रैना अभी और खेल सकते थे, उन्हें अभी संन्यास लेने की जरूरत नहीं थी। वो अभी 33 साल के हैं। हां, मैं मानता हूं कि चोट एक समस्या थी लेकिन किस खिलाड़ी को ऐसी समस्या नहीं होती। सर्जरी के बाद वो फिट और मजबूत थे। मेरे ख्याल से रैना मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक थे।"

उन्होंने कहा, " धोनी का मामला समझा जा सकता है। अगर आईपीएल अप्रैल-मई में होता और टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होता तो शायद धोनी टीम में शामिल होते। लेकिन टी-20 विश्व कप का स्थगित होना शायद धोनी के संन्यास लेने का अहम कारण हो सकता है। ईमानदारी से कहूं तो रैना की ऐसी कोई समस्या नहीं थी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement