Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धमकी के बाद अजमल को मिली अकादमी चलाने की मंज़ूरी

धमकी के बाद अजमल को मिली अकादमी चलाने की मंज़ूरी

कराची: पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल की अपनी क्रिकेट किट और अन्य सामान जलाने की धमकी का असर दिखा है और उन्हें उनके गृहनगर फैसलाबाद के कृषि विश्वविद्यालय ने उसके परिसर में अकादमी बरकरार रखने

Bhasha
Updated on: November 11, 2015 14:55 IST
धमकी के बाद अजमल को...- India TV Hindi
धमकी के बाद अजमल को मिली अकादमी चलाने की मंज़ूरी

कराची: पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल की अपनी क्रिकेट किट और अन्य सामान जलाने की धमकी का असर दिखा है और उन्हें उनके गृहनगर फैसलाबाद के कृषि विश्वविद्यालय ने उसके परिसर में अकादमी बरकरार रखने की स्वीकृत दे दी है।

अजमल ने कहा था कि अगर विश्वविद्यालय के कुलपति इकरार अहमद ने उन्हें अकादमी बंद करने और परिसर में विश्वविद्यालय की जमीन खाली करने के लिए बाध्य किया तो वे अपना क्रिकेट का सामान जला दैंगे।

मीडिया ने इसके बाद इस खबर को काफी तवज्जो दी और आज पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

आजमल ने कुलपति और फैसलाबाद के डीसीओ से बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, अब सब कुछ सुलझ गया है और मैं बेहद खुश हूं। कुछ दिनों में एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे और अकादमी के सभी वित्तीय मामलों को देखने के लिए प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement