Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एम एस धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर अजीत अगरकर ने साधा निशाना, बोले- रोहित शर्मा पर बढ़ा दबाव

एम एस धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर अजीत अगरकर ने साधा निशाना, बोले- रोहित शर्मा पर बढ़ा दबाव

एम एस धोनी ने पहले वनडे में अर्धशतक तो लगाया लेकिन बेहद धीमी बल्लेबाजी के लिए उनकी आलोचना हो रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 13, 2019 17:07 IST
Australian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australian Cricket Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के एम एस धोनी ने अर्धशतक लगाया। लेकिन धोनी का ये अर्धशतक भी भारत को जीत नहीं दिला सका और अब धोनी को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही हैं। इसकी वजह धोनी की बेहद धीमी बल्लेबाजी है। धोनी ने 96 गेंदों में 3 चौकों, 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान धोनी का स्ट्राइक रेट महज 53.13 का रहा। भारत के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर ने धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं और दावा किया कि धोनी की जरूरत से ज्यादा धीमी बल्लेबाजी के कारण दूसरे छोर पर मौजूद रोहित शर्मा पर दबाव बढ़ा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में अगरकर ने कहा, 'जब टीम 4 रन पर 3 विकेट खो दे तो आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टिक सकें। कोई भी बल्लेबाज ऐसे हालातों में 25-30 गेंदें सेट होने के लिए ले सकता है। लेकिन एक बार टिकने के बाद बल्लेबाजों को रन रेट बढ़ाने की तरफ ध्यान देना चाहिए।'

अगरकर ने आगे कहा, 'रोहित को दूसरे छोर पर सपोर्ट की जरूरत थी। उन्हें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत नहीं थी जो 100 गेंदों में सिर्फ 50 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में 100 गेंदें बहुत ज्यादा होती हैं।'

अगरकर ने कहा, 'जब टीम की हालत खराब थी तो शुरुआत में धीमे खलने की जरूरत थी। क्योंकि टीम दबाव में थी और बल्लेबाजों को विकेट फेंकने से बचना था। लेकिन टिकने के बाद आपको समय की मांग के मुताबिक खेलना चाहिए थे। लेकिन अगर आप उस हिसाब से नहीं खेल पा रहे हैं तो आपको ये सोचने की जरूरत है कि क्या वो बल्लेबाज ठीक है या नहीं। धोनी ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन इसके लिए उन्होंने 100 के करीब गेंदें लीं। धोनी की धीमी बल्लेबाजी की वजह से रोहित पर दबाव बढ़ रहा था। लग रहा था कि रोहित पर बोझ ज्यादा बढ़ गया है।'

आपको बता दें मुकाबले में रोहित शर्मा ने आखिर तक भारत को जीत दिलाने की कोशिश की और उन्होंने 129 गेंदों में 10 चौकों, 3 छक्कों की मदद से 133 रनों की पारी खेली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement