Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अजीत अगरकर ने भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर कही ये बात

अजीत अगरकर ने भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर कही ये बात

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईसीसी टी20 विश्व कप की टीम में बदलाव करने की जरुरत नहीं है।

Reported by: IANS
Published on: October 05, 2021 19:24 IST
Ajit Agarkar said this about the Indian T20 World Cup team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ajit Agarkar said this about the Indian T20 World Cup team

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईसीसी टी20 विश्व कप की टीम में बदलाव करने की जरुरत नहीं है, जो इसी महीने के अंत में यूएई और ओमान में खेला जाना है। अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि एक बार जब आपने विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है तो उसमें बदलाव करने की जरुत नहीं है, बेशर्ते कि कोई खिलाड़ी चोटिल न हो। कई खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में नहीं हैं पर उन्हें वापसी करने के लिए एक पारी की जरूरत है, चाहे वह बल्लेबज हो या गेंदबाज।"

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जो टी20 विश्व कप का हिस्सा हैं। दोनों खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अगर बीसीसीआई को लगता है कि उन्होंने विश्व कप के लिए बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुना है तो उन्हें बदलाव नहीं करना चाहिए। आपको अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखने की जरुरत है क्योंकि चीजें कभी भी बदल सकती हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement