अजिंक्य रहाणे 14 जून से बैंगलोर में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे. बता दें कि विराट कोहली जून में काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे इसलिए वह इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नही हैं. 8 जून को बैंगलोर में नेशनल सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग होनी है, जिसमें 6 अलग-अलग भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. इसमें एक टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए, इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया 'ए' टीम, इंग्लैंड 'ए' और वेस्टइंडीज 'ए' के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय 'ए' टीम का चयन किया जाएगा. इसके अलावा आयरलैंड टूर के लिए टी20 स्क्वॉड, इंग्लैंड टूर के लिए टी20 स्क्वॉड और इंग्लैंड में होने वाले मुकाबलों के लिए वनडे टीम चुनी जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, यॉर्कशायर से वापस लौट रहे चेतेश्वर पुजारा भी अफ़गानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलेंगे. उनके अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या भी मौजूद रहेंगे. ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय समेत ऑफ स्पिनर आर अश्विन, विकेट कीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या इंडिया 'ए' टीम का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पांड्या जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे वे टी-20 टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं.
निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में जीत दिलाने और उसके बाद हाल के बेहतरीन परफॉरमेंस को देखते हुए दिनेश कार्तिक को फटाफट क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मैच में मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि धोनी की मौजूदगी के बाद भी कार्तिक को बतौर बल्लेबाज़ टीम में मौका दिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए काफी समय होता है.
मुंबई इंडियंस की ओर से ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल को इंडिया 'ए' समेत अंतरराष्ट्रीय टी20 टीम का भी हिस्सा बनाया जा सकता है. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में