Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड में फ्लॉप होने के बाद रहाणे के लिए आई अच्छी खबर, करेंगे इस टीम की कप्तानी

इंग्लैंड में फ्लॉप होने के बाद रहाणे के लिए आई अच्छी खबर, करेंगे इस टीम की कप्तानी

अजिंक्य रहाणे के लिए इंग्लैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा था।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 13, 2018 17:18 IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। बेंगलुरु में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए रहाणे को पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे की जगह कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को भी टीम में मौका दिया गया है। 

रहाणे ने इंग्लैंड खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 257 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। उन्हें 15 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना है लेकिन इस टीम में रहाणे को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में रहाणे इस टूर्नामेंट में खेलकर अपनी लय हासिल कर सकते हैं। रहाणे के लिए इंग्लैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा और वो उस दौरे पर फ्लॉप रहे थे।

मुंबई टीम:- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, जय बिष्ट, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी, विजय गोहिल, तुषार देशपांडे, रोस्टन डायस। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement