Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मूश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुबई की कप्तानी करेंगे रहाणे, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

मूश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुबई की कप्तानी करेंगे रहाणे, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। 

Reported by: Bhasha
Published : February 16, 2019 20:23 IST
मूश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुबई की कप्तानी करेंगे रहाणे, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी
Image Source : GETTY IMAGES मूश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुबई की कप्तानी करेंगे रहाणे, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी 

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे। यह टूर्नामेंट 21 से 28 फरवरी तक इंदौर में खेला जाएगा। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। 

टीम में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे। श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्य कुमार यादव और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को भी टीम में जगह मिली है। गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अनुभवी धवल कुलकर्णी करेंगे। 

मुंबई ने इससे पहले मौजूदा सत्र में रणजी ट्राफी और विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफी में खराब प्रदर्शन किया था। 

टीम: 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, आकाश पारकर, एकनाथ केकर, धुरमिल मटकर, शम्स मुलानी, शुभम रंजन, तुषार देशपांडे और रोयस्टन डियाज। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement