ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से किला फतेह करने के बाद टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर कदम रखा। मुम्बई एयरपोर्ट पहुँचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत भी हुआ। इस दौरान मुम्बई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, रोहित शर्मा, कप्तान अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ भी दिखाई दिए। हलांकि रहाणे के स्वागत का अंदाज देखते ही बन रहा था। उन्होंने पहले एयरपोर्ट पर केक काटा। उसके बाद मुलुंड में जब वो अपने घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ढोल - नगाड़े बजने के साथ उनपर फूल भी बरसाए गये।
गौरतलब है कि रहाणे ने पहले पत्नी और बेटी के साथ तस्वीर खिंचवाई और फिर उनके पड़ोसियों ने तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया। इतना ही नहीं उनके घर के बाहर तमाम लोगों ने आकर रहाणे का दिल से स्वागत भी किया। जिसका विडियो सोशल मेदिय पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों तक सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी। लेकिन चौथे टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत को गाबा के मैदान में 328 रनों का लक्ष्य हासिल करना था। जिसका पीछा करते हुए पहले शुबमन गिल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली उसके बाद पंत ने अंत में मैच पर अपनी पकड बनाए हुए नाबाद 89 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। जबकि इसके बीच में 211 गेंदों का सामन करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए जिसके चलते भारत दिन के खेल के नजदीक तक विकेट हाथ में बचा कर रख पाया और जीत के करीब पहुँच सका।
ये भी पढ़ें - IPL 2021 : लासिथ मलिंगा समेत इन चार तेज गेंदबाजों को मुंबई ने किया रिलीज, 19 खिलाड़ियों को किया रिटेन
इस तरह बिना कप्तान विराट कोहली और तमाम सीनियर खिलाडियों के चोटिल होने के बावजूद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली यंग इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान में मात्देकर ना सिर्फ सीरीज जीती बल्कि एक इतिहास भी रच डाला। ऐसा 32 सालों में पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वेस्टइंडी ने साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान में हराया था। जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया इस मैदान में कभी टेस्ट मैच नहीं हारा था।
ये भी पढ़ें - PAK vs SA : पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में ये चीज निभाएगी अहम भूमिका : कगिसो रबाडा
वहीं 2-1 से सीरीज जीत के साथ अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में 430 अंको के साथ 71।7% जीत प्रतिशत के साथ नंबर एक पायदान पर है। जबकि दूसरे स्थान पर 420 अंको के साथ 70।0% जीत प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड विराजमान है। इसके साथ भारत से हार पर ऑस्ट्रेलिया अब पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर आ गयी है। जबकि उसके बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। जिससे भारत को आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज अपने घर में खेली है। इसकी शुरुआत 5 फरवरी को चेन्नई के मैदान से होगी।
ये भी पढ़ें - IPL 2021 : यहां देखें सभी आईपीएल टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट