Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से जूझ रहा है : अजिंक्य रहाणे

ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से जूझ रहा है : अजिंक्य रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें मानना पड़ेगा कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं ।

Edited by: Bhasha
Published : February 20, 2020 10:46 IST
Ajinkya rahane, rishabh pant, india vs new zealand, wellington test, 1st test, rishabh pant ind vs n
Image Source : GETTY IMAGE Rishabh Pant

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से गुजर रहा है और उसे बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा । 22 साल के पंत पांच महीने पहले तक सभी प्रारूपों में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद थे । 

पंत सीमित ओवरों के प्रारूप में केएल राहुल को जगह गंवा दी जबकि टेस्ट में ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर हैं । 

रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं । सकारात्मक रहकर ज्यारा से ज्यादा सीखने की जरूरत है । बात सीनियर या जूनियर की नहीं है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ किसी को भी बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि टीम को उस दिन क्या जरूरत है । हर खिलाड़ी के लिये स्थिति को स्वीकार करना अहम है । जो हम नियंत्रण में रख सकते हैं, उसी पर फोकस रखना होगा । बतौर क्रिकेटर मेहनत करते रहना होगा ।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement