![Ajinkya Rahane and Ricky Ponting](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली| कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार की खेल गतिविधयां ठप्प पड़ी हुई हैं। इसी बीच टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जो कि राहुल द्रविड़ को तो आदर्श मानते हैं मगर उन्हें मैदान में इस खिलाड़ी की नकल करना उन्हें बेहद पसंद है। रहाणे ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए कहा कि उन्हें रिकी पोंटिंग की नकल करना बेहद रास आता है।
रहाणे ने कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने को लेकर पूरी तरह से तैयार हूं। यह ऐसी चीज है जिसे लेकर मैं काफी उत्सुक हूं और यह इसलिए क्योंकि ईशांत शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर से मैंने जो बातें सुनी हैं वह मुझे उत्सुक बनाती हैं। उन्होंने मुझे बताया है कि यह टीम एक बड़े परिवार की तरह हैं जहां हर कोई एक दूसरे का साथ देने के लिए खड़ा रहता है और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाता है।"
ये भी पढ़ें : एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली डेल स्टेन की वर्ल्ड बेस्ट टीम में जगह
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर रहाणे ने कहा कि वह हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को काफी मानते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं जब बड़ा हो रहा था तो राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श हुआ करते थे, लेकिन मैंने हमेशा पोंटिंग सर को काफी माना है। मैं उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग की नकल करने की कोशिश करता था। इसलिए मैं उनके मार्गदर्शन में खेलने को तैयार हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह मेरी बल्लेबाजी को सुधारने में मेरी मदद करेंगे साथ ही लीडरशिप में भी।"
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड क्रिकेट में इन दो बल्लेबाजों के कायल है शुभमन गिल, बताया नाम