Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रहाणे ने कहा, नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद

रहाणे ने कहा, नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद

रहाणे ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के वार्षिक अवार्ड समारोह के मौके पर कहा, "रोचक बात है कि, पुरस्कर वितरण में मेरा नंबर चार है. मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। यह मेरा पसंदीदा स्थान है।"

Reported by: IANS
Published : August 03, 2019 22:50 IST
अजिंक्या रहाणे
Image Source : GETTY IMAGES अजिंक्या रहाणे

कोलकाता। भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा है कि वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। नंबर-4 वह स्थान है, जिसे लेकर सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से अच्छे बल्लेबाज की तलाश जारी है। विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गया और पूरे टूर्नामेंट में नंबर-4 का स्थान चर्चा का बिन्दु रहा। न ही विजय शंकर और न ही ऋषभ पंत इस नंबर पर अपनी छाप छोड़ पाए। 

रहाणे ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के वार्षिक अवार्ड समारोह के मौके पर कहा, "रोचक बात है कि, पुरस्कर वितरण में मेरा नंबर चार है. मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। यह मेरा पसंदीदा स्थान है।"

रहाणे सीएबी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे थे। 

भारत को विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत को पसंदीदा टीम माना जा रहा है, लेकिन रहाणे ने कहा है कि यह सीरीज आसान नहीं होगी। 

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि वह खतरनाक और हैरान करने वाली टीम है। मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार हूं।"

रहाणे ने कहा, "यह अहम है कि हम उनकी इज्जत करें और अपना खेल खेलें, जिस तरह से खेलते आ रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं। मेरा ध्यान हमेशा से टीम में अपना योगदान देने पर होता है।"

रहाणे ने एनसीए में अपने आर्दश राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करने पर भी बात की। 

रहाणे ने कहा, "मैं बेंगलुरू में इसलिए अभ्यास कर रहा था, क्योंकि मुंबई में इस समय भारी बारिश हो रही है। मैं राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करना चाहता था। मैं हमेशा से उनको देखता आया हूं, वह मेरे रोल मॉडल खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि वह इस समय बेंगलुरू में हैं। वहां मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं।"

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर रहाणे ने कहा, "यह अच्छी चीज है। हर टेस्ट मैच और हर टेस्ट सीरीज अब खास है। इस प्रारूप को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हर दिन अपने रूटीन के हिसाब से काम करना होता है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement