फिटनेस के जुनून ने टीम इंडिया को जबरदस्त झटका दिया है क्योंकि जो ख़बर अब आपको बताने वाले हैं... वो आपको हैरान कर देगी... परेशान कर देगी। इंग्लैंड में जीतने की उम्मीदों को धूंधली कर देगी।
रोहित शर्मा रविवार को यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे को बैकअप के लिए तैयार किया गया। हालांकि रोहित ने टीम मैनेजमेंट से और वक्त मांगा और कल दोबारा रोहित का यो-यो टेस्ट किया गया।
टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए य़ो-य़ो की अग्निपरीक्षा को पार करना जरूरी है। धोनी से लेकर विराट तक को यो-यो में अपने फिटनेस साबित करनी होती है। लेकिन इसी फिटनेस से लगता है रोहित खफा हो गए हैं। उनको यो यो से ज्यादा अपने टैलेंट पर भरोसा है क्योंकि रोहित को पहले 15 जून को यो-यो टेस्ट देना था। लेकिन रोहित बेंगलुरु नहीं पहुंचे जिससे BCCI और टीम मैनेजमेंट खासे नाराज हैं।
आईपीएल के बाद रोहित अपनी पत्नी के साथ पहले अमेरिका रवाना हुए फिर फीफा वर्ल्ड कप के लिए रूस पहुंचे। क्रिकेट की भागम भाम से दूर ब्रेक भी बेहद जरूरी है लेकिन रोहित इतनी दूर निकल गए...कि उनसे अब भागा भी नहीं जा रहा।
रविवार को जब रोहित NCA पहुंचे तो उनसे दौड़ा नहीं गया। रोहित ने लगातार सफर की बात कहकर और वक्त मांगा लेकिन रोहित की इस लापरवाही से विराट भी नाराज हैं क्योंकि रोहित IPL में भी यो यो टेस्ट में फेल हो गए थे लेकिन उन्होंने फिटनेस पर काम नहीं किया और कप्तान की मजबूरी देखिए बिना रोहित के वनडे -टी20 में जीत का ख्वाब देखना धोखा होगा। ऐसे में रोहित ने कप्तान विराट को दो राहे पर खड़ा कर दिया है। एक तरफ उसूल हैं तो दूसरी तरफ मजबूरी और दोनों के बीच में खड़े रोहित।\