Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिटायरमेंट के बाद सहवाग-लक्ष्मण समेत इन खिलाड़ियों ने ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में युवराज सिंह को कहा अलविदा

रिटायरमेंट के बाद सहवाग-लक्ष्मण समेत इन खिलाड़ियों ने ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में युवराज सिंह को कहा अलविदा

सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। युवराज ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह उनके लिए काफी भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 10, 2019 15:48 IST
वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @VIRENDERSEHWAG वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह

सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। युवराज ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह उनके लिए काफी भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है। युवराज ने कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है। 

युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था। सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे। युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था। युवराज सिंह के रिटारमेंट के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्विट के जरिए युवराज सिंह को अलविदा कहा

वीरेंद्र सहवाग

वीवीएस लक्ष्मण

गौतम गंभीर

विराट कोहली

सुरेश रैना

मोहम्मद कैफ

मयंक अग्रवाल

हरभजन सिंह

मुंबई इंडियंस

सनराइजर्स हैदराबाद

ऋदिमान साहा

टोम मूडी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement