Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आरसीबी की पहली जीत के बाद कोहली को लगा बड़ा झटका, 12 लाख का देना पड़ेगा भुगतान

आरसीबी की पहली जीत के बाद कोहली को लगा बड़ा झटका, 12 लाख का देना पड़ेगा भुगतान

न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत कोहली की टीम का यह पहला अपराध था जिसके कारण उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Reported by: India TV Sports Desk
Published : April 14, 2019 16:19 IST
विराट कोहली
Image Source : IPLT20.COM विराट कोहली,  कप्तान आरसीबी

मोहाली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में धीमे ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगा है।

न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत कोहली की टीम का यह पहला अपराध था जिसके कारण उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 
आईपीएल की तालिका में आखिरी पायदान पर काबिज बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और आठ विकट से जीत दर्ज की। 
टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में बैंगलोर की यह पहली जीत है। उसके केवल दो अंक ही हैं। 
जीत के बाद कोहली ने माना उनकी टीम के खिलाड़ियों ने इस सीज़न निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। बैंगलोर का अगला मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।
बता दें कि बेंगलोर ने आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोला। लगातार छह हार झेलने वाली बेंगलोर के कप्तान कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने पंजाब के अधिकतर बल्लेबाजों को बंधे रखा लेकिन क्रिस गेल को रोकने में असफल रहे, जिनकी नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 173 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बेंगलोर ने कोहली और डिविलियर्स की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement