Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका में एक्सपेरिमेंट सफल होने के बाद तो क्या IPL में भी हो सकती है 'वर्चुअल कमेंट्री'

साउथ अफ्रीका में एक्सपेरिमेंट सफल होने के बाद तो क्या IPL में भी हो सकती है 'वर्चुअल कमेंट्री'

कोविड-19 महामारी के कारण विश्व में लगातार नये बदलाव हो रहे हैं और ऐसे में आईपीएल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने भी सेंचुरियन पार्क में तीन टीमों के बीच खेले गये 36 ओवर के मैच में ‘वर्चुअल कमेंट्री’ का प्रयोग किया था।

Reported by: Bhasha
Published : July 22, 2020 19:37 IST
Indian Premier League
Image Source : TWITTER/IPL Indian Premier League

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारक हाल में एक प्रदर्शनी मैच में सफल प्रयोग करने के बाद इस लीग में भी ‘वर्चुअल कमेंट्री’ शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में रविवार को खेले गये मैच की इरफान पठान ने बड़ौदा में अपने घर से, दीप दासगुप्ता ने कोलकाता और संजय मांजरेकर ने मुंबई स्थित अपने आवास से कमेंट्री की थी। अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो रहे मैच की अपने घर से कमेंट्री करने के अनुभव को आलराउंडर इरफान पठान ने ‘जादुई’ करार दिया।

कोविड-19 महामारी के कारण विश्व में लगातार नये बदलाव हो रहे हैं और ऐसे में आईपीएल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने भी सेंचुरियन पार्क में तीन टीमों के बीच खेले गये 36 ओवर के मैच में ‘वर्चुअल कमेंट्री’ का प्रयोग किया था। केवल कमेंटेटर ही नहीं बल्कि इससे जुड़े कर्मचारी भी देश के अन्य हिस्सों से ‘लॉग इन’ थे जबकि निदेशक मैसूर में बैठकर सब पर नजर रखे हुए था। अगर कुछ शुरुआती मसलों को छोड़ दिया जाए तो यह प्रयोग सफल रहा और आगामी आईपीएल में भी ऐसा हो सकता है।

भले ही हिन्दी और अंग्रेजी कमेंट्री में ऐसा न हो लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में इसकी शुरुआत की जा सकती है। पठान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह असाधारण अनुभव था हालांकि हम पूरे समय चिंतित थे क्योंकि इंटरनेट स्पीड ऊपर नीचे हो सकती थी और इससे आवाज की क्वालिटी पर असर पडता। जब मैच का सीधा प्रसारण हो रहा हो तब कुछ भी हो सकता है क्योंकि टेक्नोलोजी पूरी तरह से आपके नियंत्रण में नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भले ही यह प्रदर्शनी मैच था लेकिन हर कोई इसे गंभीरता से ले रहा था क्योंकि सभी चाहते थे कि खेल फिर से बहाल हो। स्टार अपनी योजना अच्छी तरह से बनाता है लेकिन आईपीएल में घर से कमेंट्री करना बहुत बड़ी चुनौती होगी।’’

इस पूर्व आलराउंडर ने कहा कि वह एक कमरे में अकेले बैठ गये थे ताकि कोई उनका ध्यान न बांटे लेकिन उनका बेटा समय समय पर दरवाजा खटखटाता रहा। आईपीएल के दौरान मुंबई में बैठकर पैनल चर्चा होती रहती है जिसका कि पठान भी हिस्सा रहे हैं। प्रसारण क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में दुनिया के किसी भी स्थान से कमेंट्री करना आम बात हो सकती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement