Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफरीदी के बाद पत्नी और दो बेटियों का भी कोरोना रिजल्ट आया नेगेटिव

अफरीदी के बाद पत्नी और दो बेटियों का भी कोरोना रिजल्ट आया नेगेटिव

क्रिकेट जगत में उस समय हड़कंप मच गया था जब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफीरीदी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 02, 2020 20:35 IST
अफरीदी के बाद पत्नी और...
Image Source : TWITTER: @SAFRIDIOFFICIAL अफरीदी के बाद पत्नी और दो बेटियों का भी कोरोना रिजल्ट आया नेगेटिव

क्रिकेट जगत में उस समय हड़कंप मच गया था जब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफीरीदी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। हालांकि अफरीदी अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

अफरीदी के अलावा उनकी पत्नी और दो बेटियां भी कोरोना से मुक्त हो गई है। अफरीदी ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। साथ ही अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। अफरीदी ने अपनी छोटी बेटी के साथ फोटो भी शेयर करते हुए लिखा, "अल्हमदुलिल्लाह, मेरी पत्नी और बेटी अक्सा, अंशा का टेस्ट निगेटिव आया है, पहले इनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन अब यह ठीक हैं। आपकी लगातार दुआओं के लिए शुक्रिया। ईश्वर आप सभी के परिवार और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।"

इससे पहले शाहिद अफरीदी ने 13 जून को ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखते हुए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अफरीदी ने ट्वीट में लिखा था- "मैं गुरुवार से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। मैंने अपना टेस्ट कराया और दुर्भाग्यवश मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत। इंशाअल्लाह।"

गौरतलब है कि शाहिद अफीरीदी ने पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट में 1716 रन और 48 विकेट लिए हैं। वहीं, 398 वनडे में उनके नाम 8064 रन और 395 विकेट दर्ज हैं। यही नहीं, 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1416 रन और 98 विकेट झटके हैं। आखिरी बार मैदान पर उन्हें मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान देखा गया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement