Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेलना स्टेन को है काफी पसंद, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद किया खुलासा

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेलना स्टेन को है काफी पसंद, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद किया खुलासा

साउथ अफ्रीका के खूंखार गेंदबाज डेल स्टेन ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी। 

Reported by: IANS
Published on: August 08, 2019 14:32 IST
Dale Steyn, Fast Bowler South Africa- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Dale Steyn, Fast Bowler South Africa

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उनके लिए अपने टेस्ट करियर को शब्दों में बयां कर पाना लगभग नामुमकिन है। स्टेन (36) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर में 93 मैचों में कुल 439 विकेट लिए। 

उन्होंने सन्यास की घोषणा करने के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा। स्टेन ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं। 

स्टेन ने लिखा, "क्या सफर रहा। मुझे पिछले दो दिनों में मिले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद। सन्यास लेने पर कोई क्या कहता है? मुझे नहीं पता कि टेस्ट क्रिकेट में अपने 15 वर्षो को शब्दों में कैसे बयां करुं, सच कहूं तो ऐसा कर पाना नामुमकिन है। मैंने हर सेकेंड इसका आनंद उठाया, अच्छे दिनों से लेकर बुरे दिनों तक यह सफर शानदार रहा। शायद एक दिन मैं इसे एक किताब में लिखने का प्रयास करुंगा, मुझे लगता है आपको तब तक इंतजार करना पड़ेगा।"

उन्होंने लिखा, "अभी सीमित ओवर के प्रारूप में कुछ समय खेलूंगा। टी-20 में बहुत मजा आता है।" 

बता दें की साउथ अफ्रीका के खूंखार गेंदबाज डेल स्टेन ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement