Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कार्डिफ में आज टीम इंडिया के लिए जश्न की रात! इंग्लैंड में पहली सीरीज जीत पर नजरें

कार्डिफ में आज टीम इंडिया के लिए जश्न की रात! इंग्लैंड में पहली सीरीज जीत पर नजरें

मैनचेस्टर जिस धमाके के साथ टीम इंडिया ने आगाज किया है। आज उसी तरह से कार्डिफ में अंग्रज़ों पर कहर बरपेगा। कुलदीप की फिरकी पर फिर इंग्लिश डांस होगा। केएल राहुल का तांडव देखने को मिलेगा तो विराट फिर से विजयी कप्तान बनेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 06, 2018 19:44 IST
इयोन मोर्गन और विराट...
इयोन मोर्गन और विराट कोहली

मैनचेस्टर जिस धमाके के साथ टीम इंडिया ने आगाज किया है। आज उसी तरह से कार्डिफ में अंग्रज़ों पर कहर बरपेगा। कुलदीप की फिरकी पर फिर इंग्लिश डांस होगा। केएल राहुल का तांडव देखने को मिलेगा तो विराट फिर से विजयी कप्तान बनेंगे। 

आज रात 10 बजे कार्डिफ में दूसरा टी-20 मुकाबला शुरू होगा। 3 टी-20 की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। आज जीतते ही सीरीज हिंदुस्तान के नाम हो जाएगी। कार्डिफ में इंग्लैंड पलटवार के लिए बेकरार है बॉलिंग मशीन से लेकर जुबानी जंग शुरू हो चुकी है लेकिन उनको सबसे ज्यादा कार्डिफ का इतिहास डरा रहा है।

कार्डिफ में भारत पहली बार टी-20 खेलेगा लेकिन इस मैदान पर खेले गए आखिरी वनडे में भारत ने इंग्लैंड का करारी मात दी थी। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने 7 विकेट झटके थे। कार्डिफ में फिरकी फिर अंग्रेज़ों का इम्तिहान लेगी। कुलदीप के एक ओवर में 3 विकेट का खौफ आज भी इंग्लिश बल्लेबाज़ों की आंखों में देखा जा सकता है।

वहीं विराट के लिए ये मैदान भी बेहद खास है। विराट ने भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पहला शतक कार्डिफ में बनाया था। वहीं पहला इंटरनेशनल विकेट भी यही लिया था...

जाहिर है मैनचेस्टर में विराट आर्मी ने इंग्लैंड को डरा दिया है। आज इस डर को और डरा कर सीरीज पर तिरंगा लहराना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement