Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद आमिर के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

मोहम्मद आमिर के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सभी खिलाड़ियों के लिये घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 29, 2019 16:11 IST
मोहम्मद आमिर के टेस्ट...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES मोहम्मद आमिर के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

कराची। मोहम्मद आमिर के ब्रिटेन में रहकर सीमित ओवरों पर ध्यान केंद्रित करने के लिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सभी खिलाड़ियों के लिये घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है।

ऐसा माना जा रहा है कि आमिर ब्रिटेन में बसना चाहते हैं और वह राष्ट्रीय टीम की तरफ से केवल टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही खेलेंगे। आमिर की पत्नी नरजिस के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू सत्र का पुनर्गठन करने के अलावा पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने के लिये खिलाड़ियों के लिये घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य होगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उदाहरण के लिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोहम्मद आमिर को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिये घरेलू एकदिवसीय कप और राष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता में खेलना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह से टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी मैचों में खेलना पड़ेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement