Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शादी के ब्रेक के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़े बुमराह, क्वारंटीन में कर रहे हैं वर्कआउट

शादी के ब्रेक के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़े बुमराह, क्वारंटीन में कर रहे हैं वर्कआउट

आईपीएल 2020 में 15 मुकाबलों में 27 विकेट लेने वाले बुमराह ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह होटल के कमरे में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

Reported by: IANS
Published : March 30, 2021 22:47 IST
After marriage break Jasprit Bumrah, associated with Mumbai Indians, is doing workouts in Quarantine
Image Source : IPLT20.COM After marriage break Jasprit Bumrah, associated with Mumbai Indians, is doing workouts in Quarantine

चेन्नई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के ब्रेक के बाद अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम- मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। 27 वर्षीय गेंदबाज हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, इसलिए उन्हें निर्धारित क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।

IPL 2021 : 'सपना सच हो गया' दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने पर बोले ऋषभ पंत

आईपीएल 2020 में 15 मुकाबलों में 27 विकेट लेने वाले बुमराह ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह होटल के कमरे में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

बुमराह ने ट्विटर पर 26 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "क्वारंटीन में वर्कआउट।"

IPL 2021 के लिए आरसीबी के खिलाड़ियों ने शुरू की ट्रेनिंग, नहीं नजर आए विराट कोहली

वीडियो में वह वजन और डम्बल उठाते दिखे।

बुमराह ने पिछले सत्र में मुंबई को पांचवीं बार आईपीएल का विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। आईपीएल के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पहले तीन टेस्टों में 11 विकेट लिए लेकिन ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में वह शामिल नहीं रहे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सभी तीन वनडे मैच खेले और चार विकेट झटके।

आईसीसी T20I रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार शेफाली वर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने चार विकेट लिए। दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया। गुलाबी गेंद से खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्हें गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।

बुमराह इसके बाद चौथे टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement