Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के बाद मिताली राज ने दिया ये बड़ा बयान

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के बाद मिताली राज ने दिया ये बड़ा बयान

मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 35वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की।

Reported by: Bhasha
Published on: March 13, 2021 9:21 IST
Mithali Raj- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mithali Raj

लखनऊ| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि वह महिलाओं के खेल में लगातार हो रहे बदलाव में प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने खेल को बेहतर करने पर ध्यान देती रहती है। दो दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही 38 साल की मिताली इस मुकाम पर पहुंचने वाली पहली भारतीय और दूसरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। 

मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 35वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनके नाम पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,001 रन दर्ज हैं और उनका औसत 46.73 है। मिताली ने यहां मैच के बाद कहा, ‘‘जब तक मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, तब तक इसे जारी रखना होगा। इससे महिलाओं के खेल में बदलते मानदंडों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रासंगिक बने रहने के लिए मुझे अपने खेल पर काम करने का काफी अनुभव मिला है।’’ 

वनडे टीम की इस कप्तान ने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा जरूरी लगातार अच्छा करना जारी रखना है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इतने लंबे समय तक खेलते है तो आप कई उपलब्धियां हासिल करते है। यह उसी में से एक है, मैं हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देती हूं। अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैचों में जब भी मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो मेरा ध्यान रन बनाने पर होता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस उपलब्धि के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही हूं। मैं सिर्फ एक उपलब्धि के बारे में सोच रही है और वह है विश्व कप जीतना। ’’ 

ये भी पढ़े - IND vs ENG 1st T20I : मैच हारने के बाद छलका विराट कोहली का दर्द, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

लिजेल ली की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 132 रन पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां भारत पर डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनायी।

ये भी पढ़े - IPL 2021 के सीजन से पहले धोनी ने पुराने अंदाज में लगाए गगनचुम्बी छक्कें, सामने आया ये Video

मिताली ने मैच में स्पिनरों के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा लेकिन यह चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपने प्रदर्शन पर काम करना होगा और यह चिंता की बात नहीं है। वे लय हासिल कर लेंगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement