जोहानिसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अंतरिम बोर्ड अध्यक्ष जाक याकूब ने दोनों टीमों में कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद इस अफ्रीकी देश के दौरे को बीच में छोड़ने की इंग्लैंड की योजना को ‘नकारात्मक’ करार दिया। इंग्लैंड ने अपने दल में कोविड-19 के दो नये मामले के सामने आने के बाद सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें - AUS A vs IND 2nd Practice Match : दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी निगाहें
इंग्लैड की टीम ने इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को पूरा किया लेकिन इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में एक भी मुकाबला नहीं खेला जा सका। वनडे सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया और इंग्लैंड की टीम गुरुवार को स्वदेश लौट रही है। याकूब ने उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि सीएसए का कोविड-19 प्रोटोकॉल का मानक सही नहीं था।
ये भी पढ़ें - मुंबई इंडियन्स से ‘टैलेंड स्कॉउट’ के रूप में जुड़े पार्थिव पटेल
याकूब ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मैं उन बातों को खारिज करना चाहूंगा जिसमें कहा गया था कि हमारी सेवाओं का मानक सहीं नही था। इंग्लैंड टीम के द्वारा ऐसा कहने का कोई औचित्य नहीं है कि वे श्रृंखला में भाग लेने की जगह वापस जाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘तथ्य यह है कि उनका (इंग्लैंड क्रिकेट टीम) का रवैया नकारात्मक है।’’
ये भी पढ़ें - 'उसका वजन थोड़ा बढ़ गया है', ऋषभ पंत को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात
याकूब ने कहा,‘‘मनोवैज्ञानिक परेशानियां मुद्दा हो सकती है। जांच के गलत नतीजे (गलत पॉजिटिव रिपोर्ट) से घबराहट और परिस्थिति जटिल हो जाती है।’’
इंग्लैंड टीम में कोरोना वायरस के दो अपुष्ट पॉजिटिव मामले आये थे जो दोबारा जांच में नेगेटिव निकले। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इंग्लैंड को दोष नहीं देना चाहते हैं, लेकिन हम पूरी तरह से यह कहना चाहते है कि उन्होंने जो भी धारणा बनायी है वह पूरी तरह से गलत है।’’ इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली गयी थी जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था।