Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल का कार्यक्रम आते ही इस टीम का बड़ा ऐलान, पहले घरेलू मैच की कमाई करेंगे शहीदों को डोनेट

आईपीएल का कार्यक्रम आते ही इस टीम का बड़ा ऐलान, पहले घरेलू मैच की कमाई करेंगे शहीदों को डोनेट

पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ऐलान होते ही आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले घरेलू मैच से होने वाली कमाई को पुलवामा अटैक में शहीद होए जवानों को डोनेट करने का ऐलान किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 19, 2019 20:37 IST
IPL 2019
Image Source : BCCI IPL 2019

बीसीसीआई ने मंगलवार को आईपीएल 2019 के पहले दो हफ्तों का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस बार आईपीएल का आगाज 23 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंगस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई ने अभी सिर्फ दो हफ्तों का कार्यक्रम जारी किया है। 

पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ऐलान होते ही आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले घरेलू मैच से होने वाली कमाई को पुलवामा अटैक में शहीद होए जवानों को डोनेट करने का ऐलान किया है।

फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “इस आतंकी हमले के बाद हम काफी आहत हैं। हमारे जवान हमारे परिवार हैं। वो हमारी रक्षा करते हैं, तभी हम चैन से रात को सो पाते हैं। हमारा कोई भी कदम जवानों के इस बलिदान की भरपाई नहीं कर सकता है। ये हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम शहीदों के परिवारों के जीवन में कुछ परिवर्तन लाने के लिए मदद कर पाए।”

इसके आगे उन्होंने कहा  “दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम जो भी कर सकती है जवानों के लिए करेगी। लिहाजा हमने ये निर्णय लिया है कि आईपीएल 2019 के दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पहले होम मैच से होने वाली कमाई को हम सीआरपीएफ की पत्नियों के लिए बनी वेलफेयर एसोसिएशन को देंगे।”

बता दें, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए है। इस हमले के बाद हर कोई पाकिस्तान की निंदा कर रहा है और शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहा है। 

इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, शिखर धवन और मोहम्मद शमी जैसे कई क्रिकेटरों ने भी शहीद परिवारों की मदद की है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement