Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हर्शल गिब्स के बाद इस खिलाड़ी ने ODI में 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, खेली 173 रन की तूफानी पारी

हर्शल गिब्स के बाद इस खिलाड़ी ने ODI में 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, खेली 173 रन की तूफानी पारी

अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के बीच अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 2) में दो मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 7 विकेट से जीतकर अमेरिक सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 09, 2021 20:07 IST
After Herschelle Gibbs this player hit 6 sixes in 6 balls in ODI, played a stormy innings of 173 run
Image Source : GETTY IMAGES/TWITTER-@USACRICKET After Herschelle Gibbs this player hit 6 sixes in 6 balls in ODI, played a stormy innings of 173 runs

अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा के आज के कारनामे से पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड सिर्फ साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के नाम था। मगर आज जसकरण मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे वनडे में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के बीच अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 2) में दो मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 7 विकेट से जीतकर अमेरिक सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इन रनों में सबसे बड़ा योगदान जसकरण मल्होत्रा का रहा। जसकरण ने 124 गेंदों पर 4 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 173 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी यानी 50वें ओवर में गौड़ी टोक की गेंदबाजी पर 6 छक्के भी लगाए। इसी के साथ वह अमेरिका के लिए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement