Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विक्रम राठौर ने किया इशारा, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से तय हो जाएगा विश्व कप की टीम

विक्रम राठौर ने किया इशारा, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से तय हो जाएगा विश्व कप की टीम

राठौर बताया कि हमारी टीम बहुत ही संतुलित है और इस सीरीज से विश्व के लिए हम एक मजबूत खेमा तैयार कर लेंगे

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 10, 2021 11:48 IST
Vikram Rathour, India vs England, cricket news, latest updates, T20 World Cup, Rishabh Pant, KL Rahu
Image Source : TWITTER/@ABASU0819 India vs England

भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज से यह पता चल जाएगा कि इस साल होने वाली टी-20 विश्व कप की हमारी टीम क्या होगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए राठौर बताया कि हमारी टीम बहुत ही संतुलित है और इस सीरीज से विश्व के लिए हम एक मजबूत खेमा तैयार कर लेंगे। टी-20 विश्व कप आयोजन इसी साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा। 

राठौर ने कहा, ''हमारे पास एक संतुलित बल्लेबाजी क्रम है। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से विश्व कप टीम की तस्वीर साफ हो जाएगी। हम बस अब यह देखना चाह रहे हैं कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसका विकल्प कौन बनेगा।''

यह भी पढ़ें- फिटनेस टेस्ट में दूसरी बार फेल हुए वरुण चक्रवर्ती, टूट सकता है टीम इंडिया में डेब्यू का सपना

यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्या टीम इंडिया आक्रमक क्रिकेट खेलेगी तो इसके जवाब में राठौर ने कहा, ''हमारे लिए मैच जीतना महत्वपूर्ण है। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं तो स्ट्राइक रेट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो कोशिश रहती है स्कोर बोर्ड पर एक विशाल लक्ष्य बनाए।''

उन्होंने कहा, ''टी-20 में हमारे पास एक संतुलित बल्लेबाजी है। हम इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं। मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर आ रही है। ऐसे में मैं चाहता हूं कि हम मैच जीतने पर ध्यान दें। इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आपका स्ट्राइक रेट कैसा है।'' 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं टी नटराजन

आपको बता दें कि विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज एक अच्छा अभ्यास है। इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे।

वहीं इसके बाद टीम इंडिया को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ना है। हाल ही में विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail