इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथहैंपटन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तानी कप्तान अजर अली को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। एंडरसन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऐसा कारनामा करने वाले कुल चौथे और पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
एंडरसन से पहले टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) के नाम है।
ये भी पढ़ें - भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर के मुताबिक चेतन चौहान में थी कप्तान बनने की काबिलियत
एंडरसन को उनकी इस उपलब्धि पर देश विदेश से शुभकामनाएं मिलने लगी। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी उनके इस रिकॉर्ड पर शुभकामनाएं दी, लेकिन तभी टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने उन्हें एक चैलेंज दे दिया।
दरअसल, जसप्रीत बुमारह ने एंडरसन को मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया 'आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। आपका जुनून, भाग्य और ड्राइव असाधारण हैं, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
ये भी पढ़ें - आईपीएल के दौरान करीब 20 हजार कोविड-19 जांच करेगा वीपीएस हेल्थकेयर
जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट पर युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 400 विकेट लेने का चैलेंज दे दिया। युवराज सिंह ने लिखा 'तुम्हारा टारगेट 400 है! कम से कम'
ये भी पढ़ें - KXIP और राजस्थान टीम का क्वॉरंटाइन हुआ पूरा, खिलाड़ियों ने पास किया COVID-19 टेस्ट
बता दें, जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। तब से लेकर वह भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 20.34 की औसत से 68 विकेट लिए हैं। जिस तरह बुमराह ने अपने करियर का आगाज किया है उसे देखकर लगता है कि वह युवराज के इस चैलेंज को पूरा कर देंगे।