भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहला टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और पूरे दिन के खेल को ही रद्द करना पड़ा। तीसरे दिन का खेल रद्द होते ही 82 साल बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। आपको बता दें कि न्यूलैंड्स में अब तक 55 टेस्ट खेले जा चुके हैं और ये सिर्फ दूसरा मौका है जब पूरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा हो। इससे पहले साल 1936 में 1 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट में पूरे दिन के खेल को रद्द करना पड़ गया था। अब 82 साल के बाद पहली बार इस मैदान में पूरे दिन का खेल रद्द हुआ है।
तीसरे दिन का खेल काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी और प्रशंसकों के पास दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच सबसे कड़ी क्रिकेट की जंग देखने का मौका था। लेकिन बारिश ने प्रशंसकों के रोमांच पर पानी फेर दिया और दिन के खेल को रद्द करना पड़ गया। आपको बता दें कि केपटाउन में तीसरे दिन सुबह से ही बारिश हो रही थी और पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। दिनभर बारिश होने की वजह से मैदान पर पानी भर गया और तीसरे दिन बिना कोई गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ गया। इससे पहले मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रनों की बढ़त हासिल हुई।
पहली पारी में भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा (93) रनों की पारी खेली। पंड्या के अलावा चेतेश्वर पुजारे ने (26), भुवनेश्वर कुमार ने (25) रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में वेर्नन फिलैंडर, कगीसो रबाडा ने 3-3 और डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्केल ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को दोनों ओपनरों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। हालांकि इसी स्कोर पर मार्कराम (34) पर आउट हो गए और भारत को पहली सफलता मिली।
अभी स्कोर में 7 रन और जुड़े थे कि एल्गर (25) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से दोनों विकेट हार्दिक पंड्या को मिले। दिन का खेल खत्म होने तक हाशिण आमला (4) और कगीसो रबाडा (2) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। माना जा रहा था कि तीसरे दिन का खेल ये तय करेगा कि मैच किसके पक्ष में जाएगा लेकिन बारिश की वजह से खेल ही नहीं हुआ।