Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 15 साल बाद आशीष नेहरा ने किया खुलासा, बताया किस वजह से धोनी को दी थी 'गाली'

15 साल बाद आशीष नेहरा ने किया खुलासा, बताया किस वजह से धोनी को दी थी 'गाली'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर कहा जाता रहा है कि यह घटना उसी मैच का जिसमें धोनी ने शतक लगाया था लेकिन नेहरा ने अपने इंटरव्यू में हकीकत बताते हुए कहा कि यह सीरीज के चौथे मैच की घटना थी ना उस मैच की जिसमें धोनी ने शतक जड़ा था।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 05, 2020 16:13 IST
ashish nehra, ms dhoni, dhoni nehra, nehra dhoni, dhoni nehra abuses, nehra dhoni abuses, cricket ne- India TV Hindi
Image Source : GETTY MS Dhoni And Ashish Nehra 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज ही के दिन साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में करियर का पहला शतक जड़ा था। धोनी (148) के इस शतक की बदौलत ही भारतीय टीम इस मैच को 58 रनों से जीतने में कामयाब रही थी जिसके बाद यह मुकाबला धोनी के लिए यादगार बन गया लेकिन इस मुकाबले के 15 साल बाद पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में नेहरा ने एक वायरल वीडियो के बारे में बताया जो कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज का है। इस वीडियो में नेहरा की गेंदबाजी पर विकेट के पीछे खड़े धोनी से कैच छूट गया था जिसके बाद उन्होंने गुस्से में धोनी को अपशब्द कहा जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर कहा जाता रहा है कि यह घटना उसी मैच का जिसमें धोनी ने शतक लगाया था लेकिन नेहरा ने अपने इंटरव्यू में हकीकत बताते हुए कहा कि यह सीरीज के चौथे मैच की घटना थी ना उस मैच की जिसमें धोनी ने शतक जड़ा था।

नेहरा कहा, ''यह अहमदाबाद वनडे मैच की घटना थी और सीरीज का चौथा मैच था जब धोनी ने शाहिद अफरीदी का कैच छोड़ दिया। धोनी के साथ स्लिप में उस दौरान राहुल द्रविड़ खड़े हुए थे।''

उन्होंने कहा, ''उस कैच से पहले अफरीदी ने मेरे गेंद पर छक्का लगाया था। उसकी अगली गेंद पर बल्ले का किनारा लग कर विकेट के पीछे गया। भारत-पाकिस्तान मैच वैसे ही दबाव रहता है आपको हर मौके को लपकना होता है ऐसे में कैच छूटने के बाद मैंने अपना आपा खो दिया था।''

नेहरा ने कहा, ''निश्चित रूप से मेरा यह व्यव्हार सही नहीं था, मुझे खुद पर काबू रखना चाहिए था। हालांकि वह वीडियो इतना इसलिए भी वायरल हुआ क्योंकि उसमें धोनी है। ''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement