Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-अफगानिस्तान टेस्ट: 116 साल बाद क्रिकेट मैच में हुआ ऐसा, हर कोई रह गया हैरान

भारत-अफगानिस्तान टेस्ट: 116 साल बाद क्रिकेट मैच में हुआ ऐसा, हर कोई रह गया हैरान

भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 15, 2018 18:59 IST
अजिंक्य रहाणे के...
अजिंक्य रहाणे के खिलाफ अपील करते अफगानिस्तान के खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमानों को दो दिन के अंदर ही धो दिया। इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, मैच में दूसरे दिन कुल 24 विकेट गिरे और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा 116 साल बाद हुआ जब किसी मैच के एक ही दिन में 24 विकेट गिर गए। इससे पहले किसी मैच के एक दिन में 24 या इससे ज्यादा विकेट साल 1902 में गिरे थे। लेकिन 1902 के बाद से अब ये कारनामा भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच में साल 2018 में हुआ।

मैच के दूसरे दिन पहले भारत के 4 और फिर अपगानिस्तान के 20 विकेट गिरे। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को दोनों पारियों में एक ही दिन में समेट दिया और इसके साथ ही 116 साल बाद क्रिकेट मैच में एक ही दिन में 24 विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया। अपगानिस्तान की टीम का ये पहला टेस्ट मैच था और हर किसी को उम्मीद थी कि टीम जैसा वनडे और टी20 में खेलती है वैसा ही वो टेस्ट में भी खेलेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम ने घुटने टेक दिए।

अफगानिस्तान की पहली पारी 109 और दूसरी पारी महज 103 रनों पर सिमट गई। दोनों पारियों को मिलकर अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी हशमतुल्लाह शाहिदी ने खेली। शाहिदी ने दूसरी पारी में 36 रन बनाए। कह सकते हैं कि अफगानिस्तान के लिए पहला टेस्ट मैच भुलाने वाला रहा और टीम आने वाले मैचों में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement