Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 11 साल के लंबे करियर के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास

11 साल के लंबे करियर के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास

भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 20, 2018 15:55 IST
Praveen Kumar
Image Source : GETTY IMAGES भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। प्रवीण ने इसकी सूचना अपने चाहने वालों को ट्विटर के जरिए दी। प्रवीण ने अपने ट्वीट में क्रिकेट को अलविदा कहने की बात के साथ-साथ बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ का भी धन्यवाद किया।

प्रवीण ने अपने ट्विट में लिखा "यह मेरे लिए बहुत बड़िया यात्रा थी. यह एक महान जीवन था. बेहद भारी दिल के साथ मैं अपने पहले प्यार को अलविदा कह रहा हूं. #CricketMeriJaan, लेकिन टेस्ट कैप नंबर 268 और ओडीआई 170 मेरी ही रहेगी जब तक भारतीय क्रिकेट युग जारी रहेगा..... मेरे सपने को जीने में मेरी मदद करने के लिए बीसीसीआई और यूपी क्रिकेट संघ का धन्यवाद"

प्रवीण कुमार ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था जिसमें उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगी थी, लेकिन बाद में अपनी स्विंग का जादू प्रवीण ने पूरी दुनिया को दिखाया। लगभग 4 साल वनडे खेलने के बाद प्रवीण कुमार को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली।

टेस्ट क्रिकेट के अपने छोटे से करियर में प्रवीण ने खूब धमाल मचाया। उन्होंने अपने करियर में कुल 6 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 27 विकेट लिए। यह सभी टेस्ट मैच उन्होंने भारत से बाहर खेले थे।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रवीण ने कहा "मुझे कोई पछतावा नहीं है। दिल से खेला, दिल से बॉलिंग डाला। यूपी में कई गेंदबाज आगे आने के लिए इंतजार कर रहे हैं और मैं उनके करियर को प्रभावित नहीं करना चाहता। मैं खेलूंगा तो एक जगह जाएगा। दूसरे खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में भी सोचना जरूरी है। मेरा समय खत्म हो चुका है और मैंने यह मान लिया है। मैं खुश हूं और भगवान का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement