पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी भारतवासियों को बधाई दी है। अफरीदी में ट्विटर के जरिए दोनों देशों के बीच प्यार और शांति बढ़ाने की अपील की।
आफरीदी ने लिखा- भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, पड़ोसी बदले नहीं जा सकते। हमें मिलकर शांति, सहनशीलता और प्रेम की दिशा में काम करना चाहिए। मानवता को मजबूत होने दें, आशा ना टूटे। आफरीदी के फैंस ने भी उनके इस ट्वीट के जवाब में भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है। दोनों देशों के आजाद होने के दिन में केवल 24 घंटों का फर्क है। वक्त के साथ दोनो पडोसी देशों के रिश्तों में दरार बढ़ती गई है हालंकि ये रिश्ते खट्टे-मीठे भी होते रहे हैं। दोनों के बीच कई युद्ध हुए हैं। शाहिद आफरीदी का ये शांति संदेश ऐसे समय में आया है जब हाल ही में सीमा पर कई सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं हुई है जिससे तनाव और बढ़ा है।
क्रिकेट के मैदान पर आफरीदी कई बार भारतीय खिलाड़ियों से भिड़े हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं रहा। आफरीदी की युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह के साथ अच्छी दोस्ती है।
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 36 साल के आफरीदी का क्रिकेट करियर 21 साल का रहा। अफरीदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 27 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 1176 रन बनाए। उनका सबसे बड़ा स्कोर 156 रहा। आफरीदी ने 48 विकेट भी लिए हैं। 398 वनडे में उन्होंने 8,064 रन बनाए औऱ 395 विकेट अपनी झोली में डाले।