श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई। 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बनाए थे तभी बारिश आ गई थी। इसी कारण मैच 41 ओवर प्रत्येक पारी किया गया और अफगानिस्तान को 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। अफगानिस्तान इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 32.4 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई।
अफगानिस्तान के लिए नाजीबुल्लाह 56 गेंदों पर 43 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई ने 30 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 23 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने चार विकेट लिए। लसिथ मलिंगा ने तीन, इसुरू उदाना और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार विकेट लिए।
क्रिकेट स्कोर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका लाइव मैच स्कोर अपडेट:
SL 201 (36.5) (41 overs match due to rain, DLS Target 187)
AFG 152-all out (32.4)
11:40 PM नुवान प्रदीप (4/31) और लसिथ मलिंगा (3/39) की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, हासिल की वर्ल्ड कप 2019 की पहली जीत (DLS)
11:38 PM छक्का! हामिद हसन के बल्ले से निकला एक लंबा छक्का। अफगानिस्तान की आखिरी उम्मीद इसी खिलाड़ी है।
11:36 PM आउट! 145 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान 43 रन बनाकर रन आउट। श्रीलंका को जीत के लिए केवल एक विकेट चाहिए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 54 गेंदों में 42 रन।
11:32 PM चौका! नजीबुल्लाह जादरान के बल्ले से इस ओवर में निकला दूसरा चौका।
11:29 PM आउट! 136 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, लसिथ मलिंगा ने दौलत जादरान को किया क्लीन बोल्ड। श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2019 में पहली जीत के लिए केवल दो विकेट चाहिए वहीं अफगानिस्तान को जीत के लिए 61 गेंदों में 51 रन।
11:22 PM 30 ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान को जीत के लिए 66 गेंदों में 52 रन चाहिए।
11:04 PM आउट! मुश्किल स्थिति में अफगानिस्तान की टीम, राशिद खान 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड, 123 के स्कोर पर गिरा 7वां विकेट। पूरी तरह चकमा खा गए राशिद खान और क्लीन बोल्ड हो गए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 89 गेंदों में 64 रन चाहिए।
10:56 PM आउट! 121 के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, कप्तान गुलबदीन नाईब 23 रन बनाकर आउट। प्रदीप ने किया LBW आउट।
10:47 PM प्रदीप ने वाइड के रूप में दिए मात्र 2 रन। क्रीज पर नईब 20 और नजीबुल्लाह 23 रन बनाकर मौजूद। दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो चुकी हैं। अगला ओवर डालेंगे धनंजय।
10:42 PM उडाना ने डाला 22वां ओवर दिए मात्र 6 रन। प्रदीप डालेंगे अगला ओवर।
10:38 PM लकमल ने भी दिए तीन रन, 120 गेंदों पर अफगानिस्तान को 88 रन की जरूरत।
10:35 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए लकमल।
10:31 PM परेरा की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र 3 रन।
10:27 PM मलिंगा के ओवर से आए 11 रन। क्रीज पर नईब 11 और नजीबुल्लाह 20 रन बनाकर मौजूद। परेरा डालेंगे अगला ओवर।
10:23 PM नईब ने मलिंगा की पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर किया उनका स्वागत।
10:23 PM 18वें ओवर से परेरा ने दिए 6 रन, मलिंगा आए अटैक पर।
10:17 PM 17वें ओवर से आए मात्र 3 रन।
10:12 PM परेरा के ओवर से आए 8 रन। प्रदीप डालेंगे अगला ओवर।
10:10 PM नजीबुल्लाह ने परेरा के ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगाए दो चौके। क्या शानदार बल्लेबाजी कर रहा है ये खिलाड़ी।
10:08 PM प्रदीप के ओवर से आए 5 रन। परेरा डालेंगे अगला ओवर।
10:06 PM प्रदीप के ओवर की तीसरी गेंद पर नजीबुल्ला ने ऑफ साइड में लगाया शानदार चौका। कुछ इस तरह के शॉट की जरूरत है अफगानिस्तान को।
10:05 PM परेरा का सफल ओवर समाप्त, दिए मात्र 3 रन। प्रदीप डालेंगे अगला ओवर।
10:03 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर परेरा ने नबी को किया बोल्ड, बनाए 11 रन।
10:00 PM प्रदीव का विकेट मेडन ओवर समाप्त, थिसारा परेरा डालेंगे पारी का अगला ओवर।
09:59 PM प्रदीप ने पांचवी गेंद पर हशमतुल्ला को किया आउटा, 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
09:55 PM उडाना के इस ओवर से आए 6 रन। अगला ओवर डालेंगे प्रदीप।
09:52 PM 11वें ओवर से आए 5 रन, इसी के साथ अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार भी पहुंचा। उडाना डालेंगे अगला ओवर।
09:43 PM प्रदीप का सफल ओवर समाप्त ओवर से आया मात्र एक रन।
09:40 PM प्रदीप डालेंगे पारी का 9वां ओवर।
09:39 PM आउट! ओवर की पांचवी गेंद पर उडाना ने रहमत शाह को किया आउट, अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका।
09:34 PM इसुरू उडाना डालेंगे पारी का 8वां ओवर।
09:22 PM मलिंगा का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 5 रन।
09:19 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर मलिंगा ने दिलाई श्रीलंका को पहली सफलता, शहजाद को 7 रन पर किया आउट
09:15 PM हजरतुल्लाह ने मलिंगा का भी किया चौके से स्वागत, मिड विकेट की दिशा में जड़ा शानदार चौका।
09:15 PM लकमल के ओवर से आए 7 रन। मलिंगा डालेंगे अपना तीसरा ओवर।
09:09 PM चौथा ओवर लेकर आए लकमल का हजरतुल्लाह ने चौके से किया उनका स्वागत। यह हजरतुल्ला का इस पारी का दूसरा चौका है।
09:08 PM मलिंगा की अच्छी वापसी, ओवर से दिए 5 रन। क्रीज पर हजरतुल्लाह 15 और शहजाद 7 रन बनाकर मौजूद।
09:06 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर हजरतुल्लाह ने कवर की दिशा में लगाया शानदार चौका। अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं हजरतुल्लाह।
09:04 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर शहजाद ने प्वॉइंट के बगल से लगाए चार रन। अफगानिस्तान के लिए ये ओवर काफी अच्छा रहा। दूसरे ओवर से आए 11 रन। अगला ओवर डालेंग मलिंग।
08:59 PM छक्का! ओवर की दूसरी ही गेंद पर हजरतुल्लाह ने लगाया शानदार छक्का। क्या गजब का शॉट था ये।
08:59 PM मलिंगा के पहले ओवर से आए 6 रन, इस ओवर में मलिंगा को अच्छी खासी स्विंग मिली थी। लकमल डालेंगे पारी का दूसरा ओवर।
08:54 PM 10 मिनट के ब्रेक के बाद मैदान पर श्रीलंकाई टीम के साथ उतरे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज। मलिंगा करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
08:42 PM 37वें ओवर की पांचवी गेंद पर राशिद ने प्रदीप को किया बोल्ड, इस तरह 201 रन पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम। DLS की वजह से अफगानिस्ता को 41 ओवर में मिला 187 रन का लक्ष्य
08:37 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर लकमल ने लगाया एक और करारा शॉट और बटोरे चार रन। लकमल 10 गेंदों पर 13 रन बना चुके हैं।
08:36 PM दवलत लेकर आए पारी का 36वां ओवर और लकमल ने चौका लागकर किया उनका स्वागत। अगर ये दोनों बल्लेबाज पूरे ओवर खेल जाते हैं तो श्रीलंका के लिए काफी अच्छा होगा।
08:35 PM राशिद खान की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिया मात्र 1 रन।
08:32 PM दवलत के ओवर से आए 7 रन। क्रीज पर मलिंगा और लकमल की जोड़ी मौजूद। राशिद खान डालेंगे अगला ओवर।
08:30 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर मलिंगा ने मिड ऑफ के ऊपर से लगाया शानदार चौका।
08:28 PM मैदान पर उतरे श्रीलंका के बल्लेबाज और अफगानी खिलाड़ी। दवलत डालेंगे पारी का 34वां ओवर।
08:10 PM आधे घंटे का होगा मैच, इनिंग ब्रेक 10 मिनट का होगा और दोनों टीम 41-41 ओवर खेलेंगी।
05:40 PM बारिश की वजह से खेल रुका।
05:35 PM राशिद खान का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 3 ही रन।
05:33 PM आउट! श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कुसल परेरा 78 रन बनाकर आउट, राशिद खान ने अफगानिस्तान को दिलाई 8वीं सफलता।
05:25 PM आउट! 178 के स्कोर पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, उडाना 10 रन बनाकर बोल्ड। मुश्किल परिस्थिति के बावजूद बड़ा शॉट खेलना चाहते थे इसरू उडाना लेकिन चूक गए और दौलत जादरान की गेंद विकेट ले उड़ी। 31.3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 178/7
05:20 PM राशिद खान का शानदार मेडन ओवर। इसके साथ ही 31 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है।
05:17 PM नबी का शानदार ओवर। 30वें ओवर से आये महज 2 रन। श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 177 रन।
05:13 PM राशिद खान अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं। राशिद को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस ओवर में दिए 2 रन।
05:11 PM नबी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर उदाना ने जड़ा छक्का। इस ओवर से आए कुल 7 रन।
05:07 PM हसन के 7वें ओवर से आए 7 रन। श्रीलंका 27 ओवर बाद 6 विकेट पर 166 रन।
05:03 PM रन चुराने के चक्कर में श्रीलंका को छठा झटका लग गया है। थिसारा परेरा 2 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
04:58 PM 25 ओवर का खेल खत्म और श्रीलंका 5 विकेट पर 155 रन। कुसल परेरा 72 और थिसारा परेरा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:53 PM नबी का एक और शानदार ओवर इस बार दिए 3 रन। इसी के साथ श्रीलंका ने पूरे किए 150 रन।
04:50 PM हसन लेकर आए पारी का 23वां ओवर और उन्होंने अपनी टीम को दिलाई पांचवी सफलता, धनंजय शून्य पर आउट। पिछले दो ओवर में श्रीलंका 5 रन बनाकर 4 विकेट खो चुका है। नबी डालेंगे 24वां ओवर।
04:42 PM गेंदबाजी में बदलाव, नबी लेकर आए पारी का 22वां ओवर और इस ओवर में उन्होंने श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को किया आउट। ये नबी का ड्रीम स्पेल होगा।
04:32 PM हसन लेकर आए अगला ओवर।
04:32 PM राशिद का एक और लाजवाब ओवर, इस बार दिए तीन रन। अफगानिस्तान की टीम में नबी और राशिद ही है जो अभी तक किफायती साबित हुए हैं।
04:28 PM हामिद ने इस ओवर से दिए 5 रन। राशिद डालेंगे पारी का 20वां ओवर।
04:25 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए हामिद हसन, पहले 2 ओवर में दे चुके हैं 30 रन।
04:24 PM 18वें ओवर से राशिद खान ने दिए 3 रन। क्रीज पर परेरा 60 और थिरिमाने 15 रन बनाकर मौजूद।
04:20 PM नईब ने आखिरी गेंद डाली एक और नॉ बॉल। अभी तक नईब तीन नॉ बॉल डाल चुके हैं। फ्री हिट का फायदा उठाते हुए परेरा ने कवर की दिशा में लगा दिया एक और चौका। नईब के ओवर से आए 19 रन। राशिद डालेंगे अगला ओवर।
04:19 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद नईब ने नॉ बॉल डाली, फ्री हिट का फायदा उठाते हुए परेरा ने कवर के ऊपर से शॉट लगाकर बटोरे चार रन। इसी के साथ उनका अर्धशतक भी पूरा हुआ।
04:14 PM ब्रेक के बाद खेल शुरु, नईब डालेंगे पारी का 17वां ओवर।
04:10 PM राशिद खान ने अपने पहले ओवर से दिए 5 रन। समय ड्रिंक्स ब्रेक का।
04:07 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए राशिद खान।
04:06 PM नईब ने इस ओवर से दिए 9 रन।
04:05 PM नॉ बॉल! ओवर की पांचवी गेंद डालने आए नईब ने डाली नॉ बॉल और थिरिमाने ने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए डाउन द ग्राउंड जड़ दिया शानदार चौका। इसी चौके के साथ श्रीलंका के 100 रन भी पूरे हुए।
04:03 PM नबी का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 3 रन। नईब डालेंगे अगला ओवर।
03:59 PM 14वां ओवर लेकर आए नबी की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हुए करुणारत्ने, अफगानिस्तान को मिली पहली सफलता, करुणारत्ने 30 रन बनाकर आउट।
03:57 PM नईब के इस ओवर से आए 6 रन।
03:53 PM कप्तान नईब लेकर आए अगला ओवर।
03:52 PM नबी का एक और शानदार ओवर, इस बार दिए 3 रन। नबी अभी तक 3 ओवर डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 10 ही रन दिए हैं।
03:49 PM नईब ने दिए 4 रन। नबी अपना छोर बदलकर डालने आए अगला ओवर।
03:47 PM गुलबदीन नईब डालेंगे पारी का 11वां ओवर।
अप्रैल 2015 से SL बैटिंग फर्स्ट के लिए उच्चतम पावर प्ले स्कोर:
79 बनाम एफजी कार्डिफ 201976 बनाम बान कोलंबो 2017
76 बनाम Eng पल्लेकेले 2018
72 बनाम इंग्लैंड कोलंबो 2018
71 बनाम WI बुलवायो 2016
03:44 PM मुजीब ने इस ओवर में अच्छी लाइन और लेथ से गेंदबाजी की, ओवर से दिए मात्र 3 रन। यहां से अफगानिस्तान को एक विकेट चाहिए, नहीं तो श्रीलंका बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहेगी।
03:42 PM मुजीब लेकर आए पारी का 10वां ओवर।
03:41 PM नबी का एक और शानदार ओवर, इस बार दिए 5 रन। परेरा अब 36 और करुणारत्ने 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
03:38 PM मुजीब के ओवर से आए 9 रन, नबी डालेंगे अपना दूसरा ओवर।
03:35 PM मुजीब लेकर आए पारी का 8वां ओवर और दूसरी और तीसरी गेंद पर परेरा ने जड़ दिए लगातार दो चौके। परेरा अब 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 35 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
03:33 PM नबी की लाजवाब गेंदबाजी ओवर से दिए मात्र 3 ही रन। क्रीज पर परेरा 27 और करुणारत्ने 17 रन बनाकर मौजूद।
03:31 PM छठा ओवर मुजीब ने डाला और ओवर से 7 रन दिए। अगला ओवर डालेंगे मोहम्मद नबी।
03:22 PM दवलत लेकर आए पारी का पांचवा ओवर और दूसरी ही गेंद पर परेरा ने जड़ दिया एक और चौका।
03:21 PM पहले चार ओवर में श्रीलंका ने बनाए 37 रन। कुसल परेरा 19 और करुणारत्ने 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
03:08 PM दूसरा ओवर लेकर आए हैं हामिद हसन और पहली ही गेंद पर कुसल परेरा ने चौका जड़ दिया है।
03:06 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद को करुणारत्ने ने सीमा रेखा के बाहर भेज दिया है। पहले ओवर से आए कुल 5 रन।
03:00 PM श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा और दिमुथ करुणारत्ने मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं दवलत जादरान।
अफगानिस्तान प्लेइंग 11- मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैइब (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, दवलत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन।
श्रीलंका प्लेइंग 11- लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
02:30 PM अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है, ऐसे में मैच में बड़ा स्कोर बनने की सम्भावना है।
02:00 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनाडरे, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप।
IFrame