जिमी नीशम के करियर बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में खेले वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि हजरतुल्लाह जाजई (34) और नूर अली जादरान (31) ने अफगानिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन दोनों ओपनर्स के जाने के बाद पूरी टीम जिमी नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त नजर आई और पूरी टीम 41.1 ओवर में 172 पर सिमट गई। जिसके बाद 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन (79*) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 32.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच स्कोर अपडेट:-
AFG 172-all out (41.1)
NZ 173/3 (32.1)
12:50 AM विलियमसन (79*) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया, न्यूजीलैंड टीम की लगातार तीसरी जीत
12:38 AM चौका! 30वां ओवर लेकर आए हैं हामिद हसन और केन विलियमसन ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका।
12:37 AM चौका! केन विलियमसन के बल्ले से निकले लगातार दो चौके। दोनों ही खूबसूरत कवर ड्राइव थीं। 29वें ओवर से 14 रन आए। अब कीवी टीम को जीत के लिए मात्र 18 रन चाहिए। अभी 21 ओवर बचे हैं।
12:22 AM आउट! 130 के स्कोर पर व्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, रोस टेलर 48 रन बनाकर बोल्ड, आफताब आलम ने झटका तीसरा विेकेट
12:18 AM केन विलियमसन ने 77 गेंदों में जड़ी 38वीं वनडे फिफ्टी, लगाए 6 चौके।
12:14 AM छक्का! रोस टेलर के बल्ले से निकला पहला छक्का। नबी को डीप मिड विकेट पर जड़ा धमाकेदार छक्का।
12:09 AM चौका! रोस टेलर के बल्ले से निकला चौका। गुलबदीन नाइब को थर्डमैन पर चौका जड़ा।
12:02 AM एक छोर से रोस टेलर और दूसरे छोर से केन विलियमसन पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। कीवी टीम का स्कोर 21 ओवर के बाद 97/2 है जीत के लिए 29 ओवरों में मात्र 76 रन चाहिए।
11:49 PM हसन ने दिए मात्र चार रन। रहमत डालेंगे अगला ओवर।
11:44 PM हसन डालेंगे पारी का 17वां ओवर।
11:41 PM 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 71/2, क्रीज पर विलियमसन 24 और टेलर 20 रन बनाकर मौजूद। समय ड्रिंक्स ब्रेक का।
11:15 PM अफगानिस्तानी फैंस के लिए एक बुरी खबर है। राशिद खान अब आज के मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। बल्लेबाजी के दौरान कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके सिर पर लगी थी। जिसके बाद टेस्ट में भी सफल नहीं रहे और वे आज बचे हुए मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे।
11:08 PM आउट! 42 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, कॉलिन मुनरो 22 रन बनाकर आउट। आफताब की गेंद पर अपरकट खेलना चाहते थे मनुरो लेकिन गलत शॉट खेल गए और हामिद को कैच थमा बैठे। आफताब के खाते में दूसरा विकेट।
11:00 PM चौका! केन विलियमसन ने गुलबदीन नाइब को जड़ा चौका।
10:43 PM चौका! कॉलिन मुनरो के बल्ले से निकला एक और शानदार चौका। इस बार आलम को जड़ी एक स्ट्रेट ड्राइव।
10:40 PM कॉलिन मुनरो के बल्ले से निकले दो चौके। पहली ही गेंद पर विकेट गंवाने के न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत।
10:30 PM आउट! लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहली ही गेंद पर लगा झटका, आफताब आलम ने गुप्टिल को किया आउट। गुप्टिल 0 पर LBW आउट।
10:02 PM हशमतुल्लाह शाहिदी (59) की अर्धशकीय पारी के बाद 172 पर ढेर हुई अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड को दिया 173 का लक्ष्य, नीशम (5/31) और फर्ग्यूसन (4/37) की घातक गेंदबाजी
09:40 PM आउट! अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, आफताब आलम 14 रन बनाकर आउट। फर्ग्यूसन ने झटका तीसरा विकेट।
09:25 PM आउट! 131 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, राशिद खान 0 पर बोल्ड, फर्ग्यूसन ने झटका दूसरा विकेट। लॉकी फर्ग्यूसन की एक बेहद ही खतरनाक गेंद पर राशिद अपना विकेट गंवा बैठे। अफगानिस्तान एक छोटे से स्कोर पर ऑलआउट होने की कगार पर है।
09:23 PM आउट! 130 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, इकराम 22 गेंदों में 2 रन बनाकर ग्रैंडहोम का शिकार बने
09:05 PM विकेट गिरने के बाद से एक बार फिर से अफगानिस्तान की धीमी बल्लेबाजी जारी है। इकराम अलिखिल 11 गेंदें खेल चुके हैं और अभी तक उनका खाता भी नहीं खुला है।
08:45 PM आउट! जिमी नीशम ने झटका 5वां विकेट, 109 के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा। इससे पहले नजीबुल्लाह ने चौका जड़ा था। लेकिन अगली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। जिमी नीशम का ये पहला वनडे 5 विकेट हॉल है।
08:43 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं नजीबुल्लाह जादरान आते ही चौके के साथ खोला खाता।
08:41 PM विकेट! 105 के स्कोर आधी अफगानिस्तान की टीम पवेलियन लौटी, नबी 9 रन बनाकर आउट। काफी धीमा खेल रहे थे नबी लेकिन इस बार लंबी पारी नहीं खेल पाए और 24 गेंदों में 9 रन बनाकर नीशम का चौथा शिकार बने।
08:40 PM नबी और शाहिदी की धीमी बल्लेबाजी, अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार
08:01 PM चौका! बारिश के बाद मैच शुरू, शाहिदी और मोहम्मद नबी क्रीज पर। बारिश के बाद खेली गई पहली ही गेंद पर शाहिदी ने ग्रैंडहोम को चौका जड़ा।
07:45 PM बारिश रुक गई है और मौसम भी साफ हो चुका है। मैच जल्द स्टार्ट होगा।
07:40 PM बारिश के कारण रुका मैच, 20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 84/4, नबी 6 और शाहिदी 7 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं।
07:29 PM चौका! हशमतुल्लाह शाहिदी के बल्ले से निकला पहला चौका। 29 गेंदों में मात्र 6 रन बनाकर खेल रहे हैं शाहिदी।
07:23 PM मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज उन्हें रन बनाने नहीं दे रहा है। अफगानिस्तान इस समय बेहद ही स्लो खेल रहे हैं।
07:08 PM आउट! 70 के स्कोर पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, कप्तान गुलबदीन नाइब 4 रन बनाकर आउट। जिमी नीशम के खाते में तीसरा विकेट। मुश्किल स्थिति में अफगानिस्तान की टीम।
06:58 PM आउट! 66 के स्कोर पर अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका, रहमत शाह 0 पर आउट, जिमी नीशम के खाते में दूसरा विकेट।
06:53 PM आउट! एक के बाद एक अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, जजाई के बाद नूर अली 31 रन बनाकर आउट। इस बार फर्ग्यूसन ने दिलाई न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता। 38 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए नूर अली।
06:50 PM आउट! अफगानिस्तान को लगा पहला झटका। हजरतुल्लाह जजाई 34 रन बनाकर जिमी नीशम का शिकार बने। हजरतुल्लाह जजाई ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए।
06:43 PM चौका! इस बार नूर अली ने लॉकी फर्ग्यूसन को जड़ा चौका। 10 ओवर का खेल हो गया है और अफगानिस्तान का स्कोर 61/0 है। दोनों ओपनर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
06:39 PM चौका! 10वां ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्यूसन की पहली ही गेंद पर हजरतुल्लाह जजाई ने चौका जड़ा। अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार हो गया है।
06:29 PM चौका! 7वें ओवर में मैट हेनरी की दूसरी गेंद पर नूर अली ने जड़ा चौका।
06:25 PM चौका! नूर अली का बल्लेबाजी में धमाकेदार अंदाज जारी, 6वां ओवर लेकर आये बोल्ट की तीसरी गेंद पर मारा शानदार चौका। ओवर से आए सिर्फ 6 रन।
06:21 PM हेनरी के तीसरे और पारी के पांचवे ओवर से आए 8 रन।
06:19 PM चौका! पांचवे ओवर में मैट हेनरी की पहली गेंद पर नूर अली ने ओवर पिच गेंद पर मारा शानदार चौका।
06:12 PM ट्रेंट बोल्ट एक ओवर में चार जबकि हेनरी 2 ओवर में 14 रन खर्च कर चुके हैं।
06:05 PM न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने पहले ओवर में दिए 12 रन। अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और नजीबुल्लाह ज़द्रन ओपनिंग करने आए।
05:30 PM न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले चुनी गेंदबाजी
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली ज़द्रान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब (C), नजीबुल्लाह ज़द्रन, इकराम अलीखिल (W), राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, टॉम लाथम (W), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, टिम साउथी, ईश सोढ़ी।
अफगानिस्तान- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब (c), इकराम अली ख़िल (w), नजीबुल्लाह ज़द्रन, राशिद खान, दावत ज़द्रन, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, आफ़ताब आलम, समर आलम, समद आलम नूर अली जादरान।