Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2021 के लिए अफगानिस्तान की टीम, राशिद की जगह नबी होंगे कप्तान

T20 World Cup 2021 के लिए अफगानिस्तान की टीम, राशिद की जगह नबी होंगे कप्तान

अफगानिस्तान की नई टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जबकि 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 16, 2021 20:35 IST
Afghanistan team for T20 World Cup 2021, Nabi will be the captain in place of Rashid
Image Source : GETTY IMAGES Afghanistan team for T20 World Cup 2021, Nabi will be the captain in place of Rashid

अफगानिस्तान ने 9 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया था। इस टीम की कमान बोर्ड ने लेग स्पिनर राशिद खान को सौंपी थी, मगर कुछ घंटों बाद ही राशिद ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। राशिद ने कहा कि इस टीम का चयन उनकी रजामंदी से नहीं हुआ है जिस वजह से वह कप्तानी छोड़ रहे हैं। अब 10 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नबी की कप्तानी में टीम का चयन किया है।

नई टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जबकि 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है। अफगान टीम में लंबे समय बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की वापसी हुई है जिन्होंने जून 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

अफगानिस्तान T20 विश्व कप की टीम इस प्रकार है : राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, हामिद हसन, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक। 

रिजर्व खिलाड़ी: शरफुद्दीन अशरफ, समीउल्लाह शिनवारी, दौलत जादरान और फजल हक फारूकी

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement