अफ़ग़ानिस्तान के 19 साल के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने विश्व कप क्वालीफायर में यूएई के खिलाफ खेल गए मैच में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. राशिद वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
यूएई के खिलाफ राशिद अपने वनडे करियर का 43वां मुकाबला खेलने उतरे और इसस मैच में उन्होंने सिर्फ 41 रन देकर पांच विकेट झटके और विश्व रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क का वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टार्क ने 52 वनडे मैचों में सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन राशिद ने उनसे नौ मैच कम (43) खेलकर इस उपलब्धि को हासिल कर लिया.