Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीरीज की अपने नाम

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीरीज की अपने नाम

 अफगानिस्तान ने तीन विकेट पर 278 रन बनाये जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम छह विकेट पर 194 रन ही बना पायी। 

Reported by: Bhasha
Published : February 23, 2019 22:45 IST
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीरीज की अपने नाम
Image Source : ICC आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीरीज की अपने नाम

देहरादून। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई की नाबाद 162 रन की धमाकेदार पारी के दम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकार्ड बनाने वाले अफगानिस्तान ने शनिवार को यहां आयरलैंड को दूसरे मैच में 84 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी। अफगानिस्तान ने तीन विकेट पर 278 रन बनाये जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम छह विकेट पर 194 रन ही बना पायी। 

जाजई ने 62 गेंदों का सामना करके 11 चौके और रिकार्ड 16 छक्के लगाये। उन्होंने उस्मान गनी (73) के साथ पहले विकेट के लिये 236 रन जोड़े जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट के लिये नया रिकॉर्ड है। गनी की 48 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। 

आयरलैंड के लिये भी पाल स्टर्लिंग (91) और केविन ओ ब्रायन (37) ने पहले विकेट के लिये 126 रन की साझेदारी की लेकिन बड़े स्कोर के दबाव और लेग स्पिनर राशिद खान (25 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने वह लक्ष्य से काफी पीछे रह गया। स्टर्लिंग ने अपनी पारी में 50 गेंदे खेली तथा 12 चौके और दो छक्के लगाये। 

इससे पहले जाजई केवल दस रन से आरोन फिंच के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर (172 रन) के रिकार्ड से चूक गये लेकिन उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर का आस्ट्रेलियाई रिकार्ड तोड़ने में सफल रहा। आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में पल्लेकल में तीन विकेट पर 263 रन बनाये थे। 

फिंच और डी आर्शी शार्ट का 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिये 223 रन की साझेदारी का रिकार्ड भी टूट गया है। अब यह रिकार्ड जाजई और गनी के नाम पर है। जाजई ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़कर फिंच का इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में साउथम्पटन में 14 छक्के लगाने का रिकार्ड भी तोड़ा। 

जाजई ने अपनी पारी में 140 रन केवल चौके और छक्कों से जुटाये और यह भी नया रिकार्ड है। इससे पहले फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 156 रन की पारी में 128 रन चौके और छक्कों से बनाये थे। अफगानिस्तान की पारी में कुल 22 छक्के लगे और यह भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज और भारत (दोनों 21) के नाम पर था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement