अफगानिस्तान की टीम तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमा रही है। टीम मैच दर मैच शानदार खेल दिखा रही है और फैंस को अपना मुरीद बना रही है। अब टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब जादरान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकट लेकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जादरान की उम्र सिर्फ 16 साल, 325 दिन है और अब वो सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जादरान ने पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाद वकार यूनिस को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।
यूनिस ने 18 साल, 164 दिन की उम्र में 5 विकेट हासिल किए थे जो कि एक रिकॉर्ड था। लेकिन अब जादरान ने यूनिस के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। खास बात ये रही कि जादरान ने गेंदबाजी में ओपन करते हुए 5 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही जादरान अब जादरान अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी में ओपन करते हुए 5 विकेट झटकने वाले सिर्फ दूसरे स्पिनर बन गए हैं।
जादरान के अलावा केन्या के ड्वेन लेवरोक ने 2006 में ओपन करते हुए 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। जादरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जादरान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 134 रनों पर ढेर हो गई।