Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शापूर जादरान की हुई अफगानिस्तान की टीम में वापसी

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शापूर जादरान की हुई अफगानिस्तान की टीम में वापसी

आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर शापूर जादरान की वापसी हुई है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 06, 2020 20:10 IST
afghanistan,afg vs ire,afg vs ire t20i,afghanistan cricket,ireland cricket,cricket news
Image Source : GETTY Shapoor Zadran

अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले शापूर जादरान को टीम में वापस बुलाया है। जादरान ने अपना अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय जून 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की चयन समिति ने हरफनमौला खिलाड़ी अजमातुल्लाह ओमरजई को भी वापस बुलाया है। 

वहीं टीम में सलामी बल्लेबाज उस्मान घानी की भी टीम में वापसी हुई है।

मुख्य चयनकर्ता एंडी मोलेस ने कहा, "हमने अपने मौजूदा सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने हैं और उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ बेहतर करेंगे।"

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत मार्च से हो रही है। आठ और 10 मार्च को सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।

टीम : असगर अफगान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जाजई, करीम जनत, नजीब जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नवीन उल हक, शाबूर जादरान, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद , अजमातुल्लाह ओमरजई, शमीउल्लह शिनवारी, उस्मान घानी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement