Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

एसीबी चाहता है कि टीम के खिलाड़ी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए ट्रेनिंग के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 03, 2020 11:30 IST
Afghanistan Cricket Board, Cricket Australia, cricket, Afghanistan, Australia
Image Source : TWITTER: @ACBOFFICIALS Afghanistan Cricket Board

इंटरनेशनल क्रिकेट को एक बार फिर से बहाल करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी है। टीम इसी महीने कप्तान असगर अफगान और कोच लांस क्लूजनर के नेतृत्व में ट्रेनिंग शुरू करेगी। हालांकि इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया जिसमें कोच और कप्तान के अलावा टीम के मुख्य चनयकर्ता एंडी मोल्स और बोर्ड के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देश की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा।

वहीं बीते 28 मई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इंटरनेशनल शेड्यूल की घोषणा की थी जिसमें अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच में इस साल 21 नवंबर को खेला जाएगा।

ऐसे में एसीबी चाहता है कि टीम के खिलाड़ी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए ट्रेनिंग के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरे।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इसके कारण पूर्व निर्धारित कई बड़े सीरीज और टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा है।

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि आईसीसी ने हाल ही में एक बोर्ड बैठक बुलाई थी जिसमें टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर चर्चा की गई थी लेकिन इस बैठक में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता और 10 जून को इस टूर्नामेंट पर आखिरी फैसला लेने की बात कही गई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement