काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का करार अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया। एसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार शहजाद ने देश के बाहर यात्रा के लिये बोर्ड की अनुमति लेने के नियम का पालन नहीं किया।
एसीबी ने कहा, ‘‘एसीबी की नीतियों के तहत देश से बाहर जाने वाले हर खिलाड़ी को एसीबी की अनुमति लेनी होती है। शहजाद ने इसका पालन नहीं किया।’’ बोर्ड ने कहा कि शहजाद ने पहले भी उसकी आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उसे हाल ही में एसीबी की अनुशासन समिति ने विश्व कप के दौरान एक अनुशासनात्मक मामले की सुनवाई के लिये तलब किया था।
एसीबी ने संकेत दिया कि शहजाद पर महीने के आखिर में और प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं। बोर्ड की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मोहम्मद शहजाद ने पिछले महीने 20 और 25 तारीख को अनुशासन समिति की बैठक में भाग नहीं लिया। अनुशासन समिति की बैठक ईद के बाद होगी जिसमें उनके बारे में फैसला लिया जायेगा।’’