काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। एसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, शहजाद को आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में प्रतिबंधित किया गया है।
एसीबी ने एक बयान में कहा, "शहजाद ने एसीबी की अनुशासन नियमों का उल्लंघन किया है और साथ उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बनी आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है। उन्होंने बोर्ड की इजाजत के बिना ही कई बार देश से बाहर का दौरा किया।"
31 वर्षीय शहजाद विश्व कप के दौरान ही विवादों में घिर गए थे। घुटनों की चोट के कारण वह टूर्नामेंट के बीच से ही हट गए थे। जिसके बाद उन्होंने सोशल मेद्दिया पर बोर्ड के खिलाफ आरोप लगते हुए कहा था की उन्ह किसी साजिश का शिकार बनाया गया है। जबकि वो पूरी तरह से फिट है. इन सब विवादों के चलते शहजाद को एब एक साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।