Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस अफ़ग़ान बल्लेबाज़ ने टी20 में ठोंक दिए 71 गेंदों में 214 रन

इस अफ़ग़ान बल्लेबाज़ ने टी20 में ठोंक दिए 71 गेंदों में 214 रन

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन जैसे जैसे बेहतर होता जा रहा है वहां से कमाल के खिलाड़ी भी निकलने शुरु हो गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 10, 2017 15:04 IST
Shafiqullah
Shafiqullah

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन जैसे जैसे बेहतर होता जा रहा है वहां से कमाल के खिलाड़ी भी निकलने शुरु हो गए हैं। इस बार के IPL में अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। अब अफ़ग़ानिस्तान को एक और नया स्टार मिल गया है। रविवार को जब एक स्‍थानीय मैच में विकेटकीपर बल्‍लेबाज शफीकुल्‍लाह शफाक़ ने जिस अंदाज़ में दोहरा शतक जड़ा उसे देखकर सभी दंग रह गए। पारागांव नांगरहार चैम्पियन ट्रॉफी के एक मैच में शफाक़ ने सिर्फ 71 गेंदों में 214 रन ठोंक डाले। अपनी इस विस्‍फोटक पारी में शफीकुल्‍लाह ने 21 छक्‍के और 16 चौके लगाए। उन्‍होंने गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई की, शफाक़ के प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम, खतीज़ क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवरों में 351 रनों का पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा किया।

शफ़ाक ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय कॅरियर में 35 मैचों में 392 रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में उनका अधिकतम स्‍कोर 51 है मगर उनका स्‍ट्राइक रेट 143.07 है जो कि बेहद प्रभावशाली है। उन्‍होंने क्‍लास ए क्रिकेट में डेब्‍यू 2009 में डेनमार्क के खिलाफ वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर में किया था। उसी साल शफाक़ को अफगानिस्‍तान के लिए अंतरराष्‍ट्रीय वनडे मैच खेलने का मौका मिला। शफाक़ अफगानिस्‍तान के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्‍होंने पिछले तीन आईसीसी वर्ल्‍ड कप (2012, 2014 और 2016) खेले हैं।

हाल ही में आयरलैंड के साल एक सिरीज में शफाक़ ने 28 गेंद में पचासा जड़कर अफगानिस्‍तान के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वर्ल्‍ड कप टी20 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 20 गेंदों में 35 रनों की उनकी पारी की भी खासी तारीफ हुई थी हालांकि अफगानिस्‍तान 15 रनों से मैच हार गया था। दूसरी तरह उनके भाई, वहीदुल्‍लाह शफाक़ अंडर 19 टीम के लिए खेलते रहे हैं और 2014 व 2016 के अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में खेल चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement