Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान के असगर अफगान ने कप्तान के तौर पर तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के असगर अफगान ने कप्तान के तौर पर तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान सर्वाधिक टी20 मैच जीतने के भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

Reported by: IANS
Published : March 20, 2021 21:53 IST
अफगानिस्तान के असगर...
Image Source : GETTY अफगानिस्तान के असगर अफगान ने कप्तान के तौर पर तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड 

अबु धाबी| अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान सर्वाधिक टी20 मैच जीतने के भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अफगान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने शनिवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 47 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली।

भूकंप के झटकों के बीच भी टेनिस मैच खेलते रहे खिलाड़ी, हैरतअंगेज Video हुआ वायरल

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने जिम्बाब्वे को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया। 

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 72, उस्मान गनी ने 39 और कप्तान अफगान ने 24 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 29 गेंदों पर नाबाद 41 रन का योगदान दिया और वह टीम के टॉप के स्कोरर रहे। बतौर कप्तान अफगान की यह 42वीं जीत है, जबकि धोनी ने इससे पहले बतौर कप्तान 41 टी20 मैच जीते थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement