Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AFG vs ZIM 2nd Test : विलियम्स की शतकीय पारी से जिम्बाब्वे ने ली 8 रन की लीड

AFG vs ZIM 2nd Test : विलियम्स की शतकीय पारी से जिम्बाब्वे ने ली 8 रन की लीड

फॉलोऑन खेलते हुए जिम्बाब्वे ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक समय तक उसने 142 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए थे। 

Reported by: IANS
Published on: March 13, 2021 20:11 IST
AFG vs ZIM 2nd Test: Williams century innings lead Zimbabwe to 8 runs lead- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@ICC AFG vs ZIM 2nd Test: Williams century innings lead Zimbabwe to 8 runs lead

अबु धाबी। कप्तान सीन विलियम्स (नाबाद 106) और डोनाल्ड तिरीपानो (नाबाद 63) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर जिम्बाब्वे ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 266 रन का स्कोर बनाकर अफगानिस्तान को पारी की जीत से रोक दिया। अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और फिर उसने जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 287 रन पर आलआउट करके उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। जिम्बाब्वे ने फॉलोऑन उतारने के बाद अब आठ रनों की बढ़त भी बना ली है।

ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी (फाइनल) : UP के सामने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे पृथ्वी शॉ

फॉलोऑन खेलते हुए जिम्बाब्वे ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक समय तक उसने 142 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विलियम्स और तिरीपानो ने आठवें विकेट के लिए 124 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को पारी की हार से बचा लिया।

ये भी पढ़ें - AFG vs ZIM : बेइमानी की सारी हदें पार करते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने मैदान पर की शर्मनाक हरकत

विलियम्स ने 190 गेंदों पर नौ चौके और छक्का जबकि तिरीपानो ने 164 गेंदों पर 11 चौके लगाए हैं।

ये भी पढ़ें - IND W vs SA W 4th ODI : द.अफ्रीका के खिलाफ वापसी चाहेगी भारतीय टीम

उनके अलावा प्रिंस मेसवुरे ने 15, केविन कसुजा ने 30, टी मसकंडा ने 15 और सिंकदर रजा ने 22 रनों का योगदान दिया।

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक पांच और सैयद शिरजाद तथा जावेद अहमदी को एक-एक विकेट मिले हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement