अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्ला शाहिदी ने दोहरा शतक लगाते हुए अफगानिस्तान के लिए इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान की ओर से दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हशमतुल्ला शाहिदी ने पारी घोषित होने से पहले 21 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 200 रन बनाए। अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी 545 रन पर घोषित की।
टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान का अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर हैं। अफगानिस्तान ने इससे पहले, टेस्ट में अपना सर्वाच्च स्कोर सितंबर 2019 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 342 रन का स्कोर बनाकर किया था। इसके अलावा उसने अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर मार्च 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ 314 रन के स्कोर के साथ बनाया था।
हशमतुल्ला शाहिदी का इस दौरान साथ देने वाले अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने भी 164 रन की शातकीय पारी खेली और वह अफगानिस्तान के लिए 150 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 307 रन की साझेदारी हुई।
असगर ने 227 गेद खेलते हुए अपने 150 रन पूरे किए और UAE की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले चौथे कप्तान बन गए। इस मामले में एलिस्टर कुक (263) पहले, ग्रीम स्मिथ (234) दूसरे और ब्रैंडन मैकुलम 202 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। असगर अफगान अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट में शतक जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले रहमत शाह ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी।
सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, ऐसे में यह उनकी शानदार वापसी है।
अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नयुचि ने दूसरे ही ओवर में जावेद अहमादी को आउट कर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद रहमत 23 और इब्राहिम जादरान 72 रन बनाकर आउट हुए।