Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AFG vs WI, Test match: पहली पारी में 187 पर ढेर हुई अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज ने की सधी हुई शुरुआत

AFG vs WI, Test match: पहली पारी में 187 पर ढेर हुई अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज ने की सधी हुई शुरुआत

एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम क पहली पारी में महज 187 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

Edited by: IANS
Published on: November 27, 2019 21:10 IST
 Rahkeem Cornwall, Ravichandran Ashwin, Rahkeem Cornwall bowling, West Indies vs Afghanistan, West I- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/WINDIESCRICKET Afghanistan vs West indies 

वेस्टइंडीज के स्टार ऑफ स्पिनर रकीम कॉर्नवाल (75/7) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन अफगानिस्तान को 187 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी अफगानिस्तान के स्कोर से 119 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

स्टंप्स के समय जॉन कैम्पबेल 49 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 और शमाराह ब्रुक्स 40 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। क्रैग ब्रैथवेट ने 11 और शाई होप ने सात रनों का योगदान दिया।

अफगानिस्तान की ओर से आमिर हमजा और कप्तान राशिद खान को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कॉर्नवाल ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए सात विकेट लेकर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी।

मेजबान अफगानिस्तान की ओर से जावेद अहमदी ने सर्वाधिक 39, आमिर हमजा ने 34, अफसर जजई ने 32, इंशाहउल्लाह जनत ने 24 और इब्राहिम जादान ने 17 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से कोर्नवाल ने 75 रन पर सात विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी के साथ वह 2019 में भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

कोर्नवाल के आंकड़े जैक नोर्जिया के बाद विंडीज स्पिनर द्वारा टेस्ट मैच की पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। जैक ने 48 साल पहले भारत के खिलाफ 95 रन देकर नौ विकेट लिए थे।

कॉर्नवाल के अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने दो और जोमेल वारिकन ने एक विकेट लिए।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement