Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AFG vs WI: इस खास रणनीति से रहकीम कॉर्नवाल ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी क्रम को किया ध्वस्त

AFG vs WI: इस खास रणनीति से रहकीम कॉर्नवाल ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी क्रम को किया ध्वस्त

वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने अपने रिकॉर्ड गेंदबाजी के दमपर  एकमात्र  टेस्ट मैच के पहले दिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से ध्वस्त कर किया।

Edited by: Bhasha
Published on: November 27, 2019 19:50 IST
 West Indies vs Afghanistan, West Indies, Afghanistan, WI, Afghanistan, WI vs AFG, West Indies news,- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/WINDIESCRICKET Rahkeem Cornwall

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में सात विकेट झटकने वाले वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने कहा कि उन्हें सही लाइन से गेंदबाजी करने के कारण सफलता मिली। कॉर्नवाल ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सही लाइन से गेंदबाजी करने से ही उन्हें सात विकेट लेने में कामयाबी मिली। 

अपने दूसरे ही टेस्ट में 75 रन देकर सात विकेट झटकने वाले इस आफ स्पिनर ने कहा कि कप्तान जेसन होल्डर ने उनसे कहा था कि लंच से पहले उन्हें अफगानिस्तान के कुछ विकेट लेने हैं। इस कामयाबी में चुस्त फील्डिंग से भी खासी मदद मिली। इस साल भारत के खिलाफ अपने पहला टेस्ट खेलने वाले कॉर्नवाल ने कहा,‘‘ पदार्पण टेस्ट से अब तक मेरी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ नहीं बदला है।’’ 

वहीं, अफगान पारी में सर्वाधिक 34 रन बनाने वाले अमीर हमजा ने कहा कि जब वह आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये थे, तब तक विकेट काफी धीमा हो चुका था। इसलिये उन्होंने सीधे बल्ले से खेलने की रणनीति अपनायी। 

उन्होंने कहा, ‘‘अफगान बल्लेबाजों ने कुछ गलतियां कीं। लंच के बाद गेंद काफी उछाल और टर्न ले रही थी। कोच ने हमसे कहा कि हम छोटी-छोटी साझीदारी करके पारी को आगे बढ़ायें। हमने वही ही कोशिश की।’’ 

हमजा ने कहा कि कॉर्नवाल की आर्म बॉल काफी मारक थी। उनकी लम्बाई की वजह से उनकी गेंद को काफी उछाल भी मिल रहा था। उन्होंने कहा,‘‘ हम मैच के दूसरे दिन स्थितियों को अपने माफिक करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर हम टॉस जीतते तो भी बल्लेबाजी ही चुनते।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement